'नरेंद्र मोदी हमें जन्नत दे दें, बड़ी कृपा होगी!' पाकिस्तान के मंत्री ने क्यों मांगी पीएम मोदी से मौत की भीख?
भारत से सैन्य तनाव बढ़ता देख पाकिस्तान के मंत्री अपना दिमागी संतुलन खो बैठे हैं. कोई परमाणु बम की धमकी दे रहा है तो कोई पीएम मोदी से जन्नत देने की भीख मांग रहा है.

भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है. पाक के मंत्री फालतू और ऊल-जलूल बयान दे रहे हैं. कोई धार्मिक नारे लगा रहा है तो कोई परमाणु बम की धमकी दे रहा है. ऐसा पहली बार हो रहा है कि आतंकिस्तान के मंत्री दिमागी तौर पर दिवालियेपन का शिकार हो गए हैं. कोई परमाणु बम की धमकी दे रहा है तो कोई भारत को ज्यादा नुकसान की बात कर रहा है क्योंकि वो पहले ही भीख मांग रहा है. अब एक कदम आगे बढ़ते हुए शहबाज सरकार के मंत्री मुस्तफा कमाल ने बेतुका बयान दे दिया है.
नरेंद्र मोदी हमें जन्नत दे दें, बड़ी कृपा होगी!
पाकिस्तान की शहबाज सरकार के मंत्री और MQM के नेता सैयद मुस्तफा कमाल ने कहा है कि 'अगर नरेंद्र मोदी हमें जन्नत देते हैं, तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है?' कमाल का ये बयान अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. कमाल मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (MQM-P) के नेता और पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्री हैं.
मुसलमान की जिंदगी मौत के बाद शुरू होती है: पाक मंत्री
मुस्तफा कमाल ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमें जन्नत देते हैं, तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. उन्होंने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की भी धमकी दी और कहा कि मुसलमानों की जिंदगी तो मौत के बाद शुरू होती है. उन्होंने आगे कहा कि 'हम मुसलमान हैं, ये मुस्लिम मुल्क है. हमारे लिए असली जिंदगी तो मरने के बाद शुरू होती है. हम गुनहगार लोग हैं, हमारा ईमान उतना मजबूत नहीं है. हम दुनियावी उलझनों में लगे हुए हैं. लेकिन जब कोई संकट आएगा, तो अल्लाह तआला हमें उस स्तर का ईमान भी दे देगा.
'नरेंद्र मोदी हमें जन्नत दे दें, इससे खुशी की बात क्या होगी...इसे कहते हैं ख़ौफ़, इसे कहते हैं दिमागी दिवालियापन. पाकिस्तान का मंत्री मोदी जी से मौत की भीख मांग रहा है. #NarendraModi #PMModi #Pakistan #MustafaKamal pic.twitter.com/lt5hWNtxoJ
— Guddu Khetan (@guddu_khetan) May 6, 2025
इंडियन आर्मी के लिए दरवाजे खोल दो: कमाल
बड़बोले मंत्री मुस्तफा माल ने कहा कि भारतीय फौज के लिए दरवाजे खोल दो, उन्हें अंदर आने दो, शहरों में घुसने दो, 25 करोड़ लोग हैं, हमारा सिस्टम है…कोई भारतीय फौज वापस नहीं जाएगी.
पाकिस्तान के नेताओं की गीदड़भभकी
पाकिस्तान के बड़बोले नेता और मंत्री बिना अपनी हैसियत जाने लगातार भारत को गीदड़भभकी दे रहे हैं. पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम सफदर ने भी परमाणु बम की धमकी दी, तो पीपीपी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ने सिंधु नदी में भारत के लोगों की खून बहाने की धमकी दी.
पाक रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने कहा अगर भारत पानी रोकता है. तो पाकिस्तान उसे मुंहतोड़ जवाब देगा. हमारी सभी मिसाइलों का रुख भारत की ओर है. अगर भारत ने कोई दुस्साहस करने का फैसला किया. तो उसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा. हमारे पास दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार परमाणु बम है. हमने परमाणु, गजनवी, शाहीन और 130 मिसाइलें सिर्फ भारत के लिए रखी हैं.