Advertisement

'एक घूंसे में तेरा मुंह तोड़ दूंगा...बाहर निकल बताता हूं', डिनर पार्टी में आपस में भिड़ गए ट्रंप के टॉप फाइनेंस अफसर और वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट

जैसे ही कॉकटेल पार्टी का दौर शुरू हुआ, उसी शोरगुल के बीच अचानक एक तीखी बहस ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. अमेरिकी फाइनेंस सेक्रेटरी स्कॉट बेसेन्ट और फेडरल हाउसिंग फाइनेंस एजेंसी के डायरेक्टर बिल पुल्टे के बीच ऐसा तनाव पैदा हुआ कि डिनर का माहौल गाली-गलौज और धमकियों में बदल गया.

Created By: केशव झा
09 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
07:54 PM )
'एक घूंसे में तेरा मुंह तोड़ दूंगा...बाहर निकल बताता हूं', डिनर पार्टी में आपस में भिड़ गए ट्रंप के टॉप फाइनेंस अफसर और वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट
Image: Trump's Minister And Advisor Fight

वाशिंगटन डीसी की एक रंगीन और चमकदार रात. पाकिस्तानी पिता और ईरानी मां के बेटे, उद्योगपति ओमीद मलिक के क्लब में चारों ओर जगमगाते झूमर, क्रिस्टल के गिलासों की खनक और चीनी मिट्टी के बर्तनों की सजावट. लगभग 30 खास मेहमानों के लिए लंबी-चौड़ी मेज़ पर शाही अंदाज़ में भोजन परोसा जाना था. यह कोई साधारण डिनर नहीं था, बल्कि "एग्जीक्यूटिव ब्रांच" नामक विशेष क्लब के उद्घाटन और मशहूर पॉडकास्ट होस्ट चमथ पालिहपितिया के जन्मदिन का जश्न था.

क्लब में मौजूद था आधा ट्रंप प्रशासन!

इस भव्य समारोह में अमेरिकी प्रशासन की कई दिग्गज हस्तियां मौजूद थीं. ट्रांसपोर्टेशन सेक्रेटरी सीन डफी, वाणिज्य मंत्री हावर्ड लुटनिक, इंटीरियर सेक्रेटरी डग बर्गम और नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड. माहौल इतना शानदार था कि किसी को अंदाज़ा तक नहीं था कि चंद मिनटों में यह पार्टी हलचल और तनाव का केंद्र बनने वाली है.

ट्रंप के दो करीबियों के बीच हो गई भिड़ंत!

जैसे ही कॉकटेल पार्टी का दौर शुरू हुआ, उसी शोरगुल के बीच अचानक एक तीखी बहस ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. अमेरिकी फाइनेंस सेक्रेटरी स्कॉट बेसेन्ट और फेडरल हाउसिंग फाइनेंस एजेंसी के डायरेक्टर बिल पुल्टे के बीच ऐसा तनाव पैदा हुआ कि डिनर का माहौल गाली-गलौज और धमकियों में बदल गया.

चुगली को लेकर निकली बात 'चमाट' मारने की धमकी तक पहुंची!

कहा जाता है कि स्कॉट बेसेन्ट को इस बात की खबर लगी थी कि बिल पुल्टे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने उनकी चुगली कर रहे हैं और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. यह सुनकर बेसेंट का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने मौके पर ही पुल्टे का सामना किया और सबके सामने भड़कते हुए कहा – “तुम मेरे बारे में राष्ट्रपति से क्यों बातें कर रहे हो? भाड़ में जाओ... मैं तुम्हारे चेहरे पर मुक्का मार दूंगा.”

'या तो ये रहेगा या मैं...'

पुल्टे इस अप्रत्याशित हमले से हैरान रह गए. लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. स्कॉट बेसेंट ने क्लब के मालिक और निवेशक ओमीद मलिक से भी दो-टूक कहा – “या तो पुल्टे यहां रहेंगे या मैं. तय करो, पार्टी में से कौन जाएगा.” यही नहीं, उन्होंने पुल्टे को बाहर चलने की धमकी दी और चुनौती देते हुए कहा – “बात करने नहीं, तुम्हारी पिटाई करने.”

जब दो अलग-अलग कोने में बैठे ट्रंप के करीबी

तनाव इतना बढ़ गया कि सह-मालिक ओमीद मलिक को तुरंत बीच-बचाव करना पड़ा. उन्होंने दोनों को अलग कर दिया और बेसेंट को शांत करने के लिए क्लब के दूसरे हिस्से में ले गए. यहां तक कि डिनर टेबल पर भी एहतियात बरती गई और दोनों अधिकारियों को आमने-सामने बैठाने की बजाय मेज़ के विपरीत छोर पर बिठाया गया.

'अंदरूनी कलह से जूझ रहे डोनाल्ड ट्रंप'

सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रपति ट्रंप को उम्मीद थी कि उनके ये सहयोगी टीम की तरह मिलकर काम करेंगे. मई में उन्होंने यह भी घोषणा की थी कि स्कॉट बेसेन्ट, हावर्ड लुटनिक और बिल पुल्टे कई अहम नीतिगत मामलों में साथ मिलकर योगदान देंगे. लेकिन अब यह झगड़ा साफ संकेत दे रहा है कि अंदरूनी कलह गहरी हो चुकी है. बेसेन्ट का मानना है कि पुल्टे अक्सर उन नीतिगत क्षेत्रों में दखल देते हैं जिन्हें वित्त मंत्रालय का अधिकार क्षेत्र माना जाता है.

यह पहली बार नहीं है जब स्कॉट बेसेंट विवादों में घिरे हों. साल की शुरुआत में उनकी एलॉन मस्क से भी तीखी बहस हो चुकी है. इसके अलावा हाल ही में जब ट्रंप यूएस ओपन देखने पहुंचे थे, तब बेसेंट भी उनके साथ मौजूद थे, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह रही कि उन्हें राष्ट्रपति से कई सीट दूर बिठाया गया.

यह भी पढ़ें

इस पूरे मामले पर अब तक न तो बेसेंट ने कोई बयान दिया है, न पुल्टे ने. क्लब के मालिक ओमीद मलिक और व्हाइट हाउस ने भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. लेकिन वाशिंगटन की गलियारों में इस घटना ने हलचल मचा दी है. राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि यह टकराव केवल व्यक्तिगत विवाद नहीं, बल्कि ट्रंप प्रशासन के भीतर गहराते शक्ति संघर्ष का संकेत है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें