Advertisement

एस्केलेटर रुका, बीच भाषण टेलीप्रॉम्प्टर भी बंद... UN में ट्रंप के साथ हुआ खेला, भड़का अमेरिका, निकाला साजिश वाला एंगल

संयुक्त राष्ट्र  में भाषण देने पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को दो-दो बार फजीहतों का सामना करना पड़ा. एक बार उनके चढ़ते ही एस्केलेटर रुक गया और दूसरी बार उनके भाषण के दौरान ही टेलीप्रॉम्प्टर ने भी काम करना बंद कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Created By: केशव झा
24 Sep, 2025
( Updated: 24 Sep, 2025
05:37 PM )
एस्केलेटर रुका, बीच भाषण टेलीप्रॉम्प्टर भी बंद... UN में ट्रंप के साथ हुआ खेला, भड़का अमेरिका, निकाला साजिश वाला एंगल
Image: Donald Trump With Melania Trump At UN

संयुक्त राष्ट्र की बैठक को संबोधित करने पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अपने दावों और बड़बोले बयानों से इतर भी खूब चर्चा में रहे. दुनियाभर में कथित तौर पर 7 जंगें रोकने का दावा करने वाले ट्रंप का एस्केलेटर अचानक रुक गया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी मौजूद थीं. इस हैरान कर देने वाले वाकये से हड़कंप मच गया है. ये तब हुआ जब ट्रंप एस्केलेटर पर चढ़े ही थे कि उसमे खराबी आ गई जबकि इससे पहले वो चल रहा था. इतना ही नहीं जब ट्रंप पूरी दुनिया के सामने अपने कामों को लेकर शेखी बघार रहे थे तब उनके भाषण के बीच ही टेलीप्रॉम्प्टर ने भी काम करना बंद कर दिया.

हालांकि ट्रंप ने इन दोनों वाकयों पर कुछ विशेष नहीं कहा और इसे टालने की कोशिश की है, लेकिन व्हाइट हाउस ने इसमे कोई साजिश वाला एंगल निकाल लिया है और इसे गंभीरता से लेते हुए जांच की मांग की है. उसका मानना है कि हो सकता है कि एस्केलेटर को जानबूझकर रोका गया हो ताकि राष्ट्रपति की छवि धूमिल हो सके और टिप्पणी की जा सके.

UN ने खारिज किया साजिश वाला एंगल

वहीं UN के प्रवक्ता ने व्हाइट हाउस के सारे आरोपों को खारिज किया है. प्रवक्ता ने कहा कि जब ट्रंप इस पर चढ़ने जा रहे थे तब एस्केलेटर में लगा एक सिक्योरिटी सिस्टम एक्टिव हो गया था, जिसकी वजह से यह रुक गया. और तो और टेलीप्रॉम्प्टर की खराबी पर भी UN का बयान सामने आया और कहा कि उसकी इस पूरे मामले में कोई जिम्मेदारी नहीं है. उसने आगे कहा कि जब ट्रंप भाषण देने आए तब इसे व्हाइट हाउस की ओर से संचालित किया गया था.

ट्रंप के एस्केलेटर पर चढ़ने वाला वीडियो वायरल

अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रंप अपनी पत्नी के साथ उस पर चढ़ने जा रहे थे. इस दौरान मेलानिया आगे थीं और अमेरिकी राष्ट्रपति पीछे थे. इस पूरे मामले पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने इसे गंभीरता से लेते हुए एक्स पर लिखा, "अगर किसी ने जानबूझकर राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी के चढ़ते समय एस्केलेटर रोका, तो उसे तुरंत बर्खास्त कर जांच शुरू की जानी चाहिए."

वहीं यूएन प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने साफ किया कि ट्रंप के वीडियोग्राफर ने अनजाने में सिक्योरिटी सिस्टम को एक्टिव कर दिया. आपको बता दें कि यह सिस्टम लोगों या वस्तुओं को एस्केलेटर की गियरिंग में फंसने से रोकने के लिए डिजाइन किया गया है. इसके बाद एस्केलेटर को रीसेट कर फिर से चालू कर दिया गया.

टेलीप्रॉम्प्टर में खराबी पर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?

बीच भाषण टेलीप्रॉम्प्टर का काम करना बंद कर देना किसी को भी असहज कर सकता है. ट्रंप के साथ ऐसा ही हुआ जब उनके यूएन जनरल असेंबली में भाषण की शुरुआत के वक्त टेलीप्रॉम्प्टर ने काम करना बंद कर दिया. ट्रंप ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, "जो कोई भी इस टेलीप्रॉम्प्टर को चला रहा है, वह बड़ी मुसीबत में है."

ट्रंप ने एस्केलेटर और टेलीप्रॉम्प्टर में खराबी की घटना को यूएन की कथित नाकामियों से जोड़ दिया, जैसा वो अमूमन किया करते हैं. UN को अपनी छड़ी से हांकने वाला अमेरिका और उसके राष्ट्रपति जब दुनिया में खराबी पैदा कर देते हैं और जब भी स्थिति बिगड़ जाती है तो उसका दोष UN पर मढ़ देते हैं. ट्रंप ने इस बार भी यही किया. इन दोनों मामलों पर उन्होंने मजाक में ही सही लेकिन तंज करते हुए कहा कि "मुझे यूएन से बस दो चीजें मिलीं, एक खराब एस्केलेटर और एक खराब टेलीप्रॉम्प्टर."

वहीं यूएन ने टेलीप्रॉम्प्टर की खराबी पर विस्तृत टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और सिर्फ इतना कहा कि इसे व्हाइट हाउस यानी कि अमेरिकी राष्ट्रपति का प्रशासनिक अमला, व्हाइट हाउस कर रहा था. वहीं महासभा की अध्यक्ष एनालेना बेयरबॉक ने ट्रंप के भाषण के बाद कहा, "यूएन के टेलीप्रॉम्प्टर पूरी तरह से ठीक काम कर रहे हैं."

क्या UN कर्मचारी ने कही थी एस्केलेटर बंद करने की बात?

कहा जा रहा है कि व्हाइट हाउस ने यूएन की प्रतिक्रिया और सफाई को खारिज कर दिया और साजिश की आशंका जताई. रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस ये मान रहा है कि ये यूएन कर्मचारियों की अमेरिका द्वारा फंडिंग में कटौती का बदला है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने इस पूरी घटना को टाइम्स अखबार के उस एक रिपोर्ट से जोड़ा जिसमें फंडिंग कट के जवाब में एस्केलेटर बंद करने की मजाक में बात की थी. कई कंजर्वेटिव टिप्पणीकारों और व्हाइट हाउस के अन्य अधिकारियों ने भी इसे साजिश बताया है.

यह भी पढ़ें

हालांकि, UN ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि यह महज एक तकनीकी खराबी थी. डुजारिक ने बताया कि एस्केलेटर का सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट रीडआउट दर्शाता है कि यह सिक्योरिटी सिस्टम के एक्टिव होने के कारण रुका. वहीं व्हाइट हाउस की ओर से अभी तक UN के इस स्पष्टीकरण पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें