Advertisement

'बहुत हुई बेइज्जती, धरती से मिटा देंगे नामो-निशान', हमास के धोखे पर भड़के इजरायली मंत्री, लिया खात्मे का प्रण

इजरायल के साथ आतंकी संगठन हमास ने धोखा कर दिया है. अपनी घटिया और ओछी हरकत पर उतरते हुए हमास ने इजरायली बंधक के शव की जगह किसी फिलिस्तीनी का शव भेज दिया और कहा कि व्यक्ति इजरायली ही है. अब इस पर पूरे देश में गुस्सा है. एक इजरायल के धुर दक्षिणपंथी नेता ने हमास के खात्मे की चेतावनी देते हुए प्रण ले लिया है.

Author
16 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:49 PM )
'बहुत हुई बेइज्जती, धरती से मिटा देंगे नामो-निशान', हमास के धोखे पर भड़के इजरायली मंत्री, लिया खात्मे का प्रण
Itamar Ben Gvir/ Israeli Minister

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पीस प्लान पर इजरायल के साथ खेला हो गया. हमास ने उसके साथ कथित तौर पर धोखा कर दिया. इजरायली मीडिया के अनुसार हमास ने मृतक बंधकों के जो शव लौटाए हैं उनमें से एक शव तो इजरायली बंधक का है ही नहीं है. जानकारी के मुताबिक हमास ने इजरायली बंधक बताकर जो शव भेजा वो गाजा पट्टी के किसी व्यक्ति का है.

अब इस पर इजरायल की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. इजरायली सेना (IDF) चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल इयाल जमीर चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक वो सभी बंधकों को वापस नहीं ले आते, तब तक उनकी सेना आराम से नहीं बैठेगी. उन्होंने आगे कहा है कि हर एक बंधकों को वापस लाना इजरायली सेना का नैतिक, राष्ट्रीय और उनका धार्मिक यानी कि यहूदी कर्तव्य है.

हमास अब तक नहीं लौटाए सारे शव

आपको बताएं कि हमास को पीस प्लान के तहत सभी बंधकों, जीवित और मृत, लौटाने हैं. इस लिहाज से देखें तो  सोमवार को हमास ने सभी 20 जीवित बंधकों को रिहा कर दिया था. वहीं उसके पास अभी भी 21 मृत बंधकों के शव पड़े हुए हैं. उसने पिछले दो दिनों में महज सात शव लौटाए हैं. वहीं मृत बंधकों के शवों को लेकर आईडीएफ चीफ जमीर ने कहा, 'राजनीतिक नेतृत्व के साथ मिलकर हम सभी समझौतों को लागू करने पर अडिग रहेंगे और जब तक हर एक की इजरायल वापसी नहीं हो जाती वो चैन से नहीं बैठेंगे

हमास ने शव लौटाने में इजरायल के साथ किया धोखा 

आपको बताएं कि बुधवार को भी हमास ने 4 मृत बंधकों के शव इजरायल को सौंपे. हालांकि इजरायली मीडिया की रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि हमास की तरफ से उनके साथ धोखा किया गया है, उन्हें लौटाए गए शवों में से एक शव इजरायली बंधक का नहीं है, बल्कि गाजा के ही एक नागरिक का है.

वहीं इजरायल की हिब्रू मीडिया से बात करते हुए एक इजरायली अधिकारी ने भी दावा करते हुए कहा कि, 'हमास ने हमें जो शव लौटाए हैं, उनमें से एक शव इजरायली बंधक का नहीं बल्कि एक फिलिस्तीनी का है.'

'बहुत हुई बेइज्जती, हमास का मिटा देंगे नामो-निशान'

आपको बता दें कि गलत शव सौंपे जाने पर इजरायल के धुर-दक्षिणपंथी मंत्री भी भड़क गए हैं. इस पूरे मामले पर इजरायल के राइटविंग मंत्री इतमार बेन ग्वीर भड़क गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'बेइज्जती अब काफी हो गई. 

उन्होंने आगे कहा कि मानवीय सहायता के लिए सैकड़ों ट्रकों के लिए रास्ता खोलने के कुछ ही पलों बाद हमास तुरंत अपनी जानी-पहचानी चालें- झूठ, धोखा और परिवारों तथा शवों के साथ धोखे पर उतर आया. आगे बोलते हुए कहा कि नाजी आतंकवाद सिर्फ हथियारों की भाषा समझता है. उन्होंने कहा कि इससे निपटने का एकमात्र तरीका इसे धरती से ही मिटा दिया जाए.' 

यह भी पढ़ें

मालूम हो कि इस साल की शुरुआत में भी हमास ने इजरायल को एक गलत शव सौंप दिया था. हमास ने तब कहा था कि शव मारी गई बंधक शिरी बीबस का है. लेकिन इजरायल ने बताया कि शव बीबस का नहीं बल्कि गाजा के एक फिलिस्तीनी व्यक्ति का है. इजरायल ने जब हो-हल्ला किया तब हमास ने असली शव इजरायल को सौंपा था.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें