Advertisement

'भारत पर हमला करने की सोचना भी मत...', अमेरिकी सांसद ने पाकिस्तान को दी नसीहत, आर्मी चीफ मुनीर को भी चेताया

अमेरिकी डेमोक्रेटिक सांसद रो खन्ना ने पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाते हुए सीधी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि "उसे ऐसा सोचना भी नहीं चाहिए. पाकिस्तान भारत की जवाबी कार्रवाई पर कोई भी पलटवार की गलती न करे."

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी है. चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. हर कोई डर के मारे खौफ में जी रहा है. पाकिस्तानी सरकार और सेना को कुछ भी समझ नहीं आ रहा है. दुनिया की नजरों में अपनी इज्जत बचाने के लिए दिन भर झूठे बयान देकर खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान और पाकिस्तान के POK वाले हिस्से में 6 और 7 मई को हुए हमले के 48 घंटे बाद भी भारत का "ऑपरेशन सिंदूर" जारी है. इस बीच 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत का बदला लेने के लिए बौखलाए पाकिस्तान को एक अमेरिकी सांसद ने खुली नसीहत दी है. इसके अलावा पाक आर्मी चीफ मुनीर को तानाशाह बताकर जमकर धज्जियां उड़ाई है. 

"गलती से भी ऐसा करने की न सोचें...,"

बता दें कि जब से भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकियों पर एयर स्ट्राइक की है. तभी से पाकिस्तान हर रोज भारत पर हमला करने की धमकी दे रहा है. इस बीच अमेरिकी डेमोक्रेटिक सांसद रो खन्ना ने पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाते हुए सीधी चेतावनी दी है.  उन्होंने कहा है कि "उसे ऐसा सोचना भी नहीं चाहिए. पाकिस्तान भारत की जवाबी कार्रवाई पर कोई भी पलटवार की गलती न करे. दोनों देशों के पास परमाणु हथियार है. इस समय सबसे जरूरी चीज तनाव को कम करना है. पहलगाम में एक आतंकवादी हमला हुआ.  जिसमें निर्दोष नागरिक मारे गए. भारत अपनी जवाबी कार्रवाई में कई आतंकवादी नेटवर्क समाप्त करने में कामयाब रही. ऐसे में जरूरी है कि हालात शांत हो जाए."

इस गंभीर मुद्दे को अमेरिका सुलझाए 

उन्होंने यह भी कहा कि "मुझे ऐसा लगता है कि अमेरिका को भारत और पाकिस्तान के बीच इस गंभीर और विकट स्थिति को समझने के लिए कूटनीतिक रूप से मदद करनी चाहिए. अंग्रेजों ने विभाजन और हिंदू-मुस्लिमों के बीच धार्मिक विभाजनों को बढ़ावा दिया था. हमें इस क्षेत्र में जटिलताओं को समझते हुए मध्यस्थ की भूमिका निभानी चाहिए. मेरी अमेरिका से अपील है कि वह पाकिस्तान पर दबाव बनाए." 

पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर 'तानाशाह' - रो खन्ना

अमेरिकी डेमोक्रेटिक सांसद रो खन्ना ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते विवाद को लेकर पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर को "तानाशाह" करार दिया है. उन्होंने कहा कि "पाकिस्तान में लोकतंत्र समाप्त हो चुका है. असीम मुनीर एक तानाशाह है. जिसने कोई वैध चुनाव तक नहीं होने दिया. इमरान खान को जेल में डाल दिया. वहां पर कोई भी ईमानदार आवाज नहीं बची है. हम पाकिस्तान को IMF से कर्ज देते हैं. वह उसी पर निर्भर है. हमें पाकिस्तान को समझाना चाहिए कि वह इमरान खान को रिहा करें. बिना किसी जवाबी हमले के निष्पक्ष चुनाव कराई जाए." 

अमेरिकी सीनेटर भी भारत के साथ खड़े हुए 

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब कोई अमेरिकी सांसद, मंत्री, अधिकारी भारत के साथ खड़ा हुआ है. अमेरिका हमेशा से भारत का समर्थन करता रहा है. अमेरिकी सांसद रो खन्ना से पहले अमेरिकी सीनेट की विदेश संबंध समिति के अध्यक्ष सीनेटर जिम रिश ने पहलगाम आतंकी हमले के हमलावरों को न्याय के कटघरे में लाने को लेकर भारत का पुरजोर समर्थन किया है. उन्होंने दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को लेकर चिंता व्यक्त की है. जिम रिश ने बुधवार को अपनी X पोस्ट पर लिखा कि "भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव चिंताजनक है. मैं पहलगाम के हमलावरों को न्याय के कटघरे में खड़े करने को लेकर भारत का समर्थन करता हूं. दोनों पक्षों के नागरिकों से सम्मान और सावधानी बरतने का आग्रह करता हूं." 

"ऑपरेशन सिंदूर" के तहत 100 आतंकी मारे गए 

22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने 6 और 7 मई को "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के POK वाले हिस्से में स्ट्राइक कर 100 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था. विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कल के दिन हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि "इस ऑपरेशन में कोई आम नागरिक और किसी बुनियादी ढांचे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है." 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE