Advertisement

‘बेड़े के नेताओं और हमास के बीच सीधा संबंध, गाजा पट्टी में मिले दस्तावेज…’ PCPA को लेकर भी इजरायल का बड़ा दावा

इजरायल के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि गाजा पट्टी में हमास के दस्तावेज मिले, जो बेड़े के नेताओं और हमास आतंकवादी संगठन के बीच सीधा संबंध दर्शाते हैं.

Author
30 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:00 PM )
‘बेड़े के नेताओं और हमास के बीच सीधा संबंध, गाजा पट्टी में मिले दस्तावेज…’ PCPA को लेकर भी इजरायल का बड़ा दावा
Benjamin Netanyahu

पिछले दो सालों से इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है. इस बीच इजरायल के विदेश मंत्रालय ने हमास को लेकर बड़ा खुलासा किया है. इजरायल के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि गाजा पट्टी में हमास के दस्तावेज मिले, जो बेड़े के नेताओं और हमास आतंकवादी संगठन के बीच सीधा संबंध दर्शाते हैं. ये दस्तावेज पहली बार सामने आए हैं. गाजा पट्टी के अंदर और विदेश में होने वाली गतिविधियों के लिए हमास जिम्मेदार है, जिसमें PCPA संगठन पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जो हमास के अधीनस्थ है और आंदोलन की एक शाखा के रूप में कार्य करता है.

उन्होंने कहा कि PCPA (फिलिस्तीनी कॉन्फ्रेंस फॉर फिलिस्तीनी एब्रॉड) की स्थापना 2018 में हुई थी और यह विदेश में हमास के प्रतिनिधि निकाय के रूप में कार्य करता है और वास्तव में हमास के दूतावासों के रूप में कार्य करता है. यह संगठन नागरिक सुरक्षा के नाम पर काम करता है और हमास की ओर से इजरायल के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों, इजरायल के खिलाफ मार्च और प्रदर्शन एवं उकसावे वाले बेड़े सहित कार्रवाई करने के लिए जिम्मेदार है.

‘गाजा पट्टी में पहला आधिकारिक हमास दस्तावेज मिला’

इजरायल के विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि गाजा पट्टी में पहला आधिकारिक हमास दस्तावेज मिला. 2021 का एक पत्र, जिस पर हमास राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख इस्माइल हनीयेह ने हस्ताक्षर किए थे, जिसमें सीधे और स्पष्ट रूप से PCPA अध्यक्ष से एकता का आह्वान किया गया था. पत्र में हनीयेह ने सार्वजनिक रूप से PCPA संगठन का समर्थन किया है. गौरतलब है कि इजरायल ने 2021 में PCPA को हमास की एक शाखा होने के कारण एक आतंकवादी संगठन घोषित किया था.

दूसरा आधिकारिक हमास दस्तावेज PCPA कार्यकर्ताओं की एक सूची है, जिनमें से कुछ उच्च पदस्थ जाने-माने हमास कार्यकर्ता हैं. इस लिस्ट में जहीर बिरावी के नाम शामिल हैं, जो यूके में PCPA के हमास सेक्टर के प्रमुख हैं और जिन्हें पिछले 15 वर्षों से गाजा पट्टी में प्रदर्शनकारी फ्लोटिया के नेता के रूप में जाना जाता है (दस्तावेज में 19वें नंबर पर), और सैफ अबू कश्क (दस्तावेज में 25वें नंबर पर), जो स्पेन में संगठन का एक कार्यकर्ता है. यह दस्तावेज गाजा पट्टी में हमास की एक चौकी से मिला था और यह फ्लोटिया नेताओं और हमास के बीच सीधे संबंध को फिर से साबित करता है.

हमास से संबद्ध PCPA कार्यकर्ता होने के अलावा अबू काश्क साइबर नेप्च्यून का सीईओ भी है, जो स्पेन की एक मुखौटा कंपनी है और 'सुमुद' फ्लोटिया में भाग लेने वाले दर्जनों जहाजों का मालिक है. इस प्रकार ये जहाज गुप्त रूप से हमास के स्वामित्व में हैं.

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें