भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से फोन पर की बात

''हमारी चर्चा आतंकवाद का मुकाबला करने पर केंद्रित थी', डेविड लैमी से बातचीत के बाद बोले जयशंकर

Author
09 May 2025
( Updated: 10 Dec 2025
11:16 PM )
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से फोन पर की बात

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से फोन पर बात की. बातचीत की जानकारी विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट के जरिए दी. 

 

विदेश मंत्री जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश सचिव की बात 


विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आज दोपहर ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी से फोन पर बात हुई. हमारी चर्चा आतंकवाद का मुकाबला करने पर केंद्रित थी, जिसके प्रति जीरो टॉलरेंस (शून्य सहिष्णुता) होना चाहिए."


विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार देर रात अमेरिका सहित कई देशों के अपने समकक्षों संग बात की. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के किसी भी उकसावे वाले प्रयास का दृढ़ता से मुकाबला करने के भारत के संकल्प पर जोर दिया. 


आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को मिला अमेरिका का साथ


अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत में विदेश मंत्री जयशंकर ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ काम करने की वाशिंगटन की प्रतिबद्धता की सराहना की.


उन्होंने बातचीत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "सीमा पार आतंकवाद के प्रति भारत की लक्षित और संतुलित प्रतिक्रिया को रेखांकित किया. तनाव बढ़ाने के किसी भी प्रयास का दृढ़ता से मुकाबला किया जाएगा." इसके अलावा, विदेश मंत्री ने इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मामलों एवं अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री एंटोनियो तजानी से भी बात की थी.


विदेश मंत्री ने दोहराया, "आतंकवाद का दृढ़ता से मुकाबला करने के लिए भारत की लक्षित और नियंत्रित प्रतिक्रिया पर चर्चा की गई. किसी भी तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाई की कड़ी प्रतिक्रिया होगी."


साथ ही, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि/उपाध्यक्ष काजा काल्लास के साथ चल रहे घटनाक्रम पर चर्चा की. भारत ने अपनी कार्रवाइयों में संयम बरता है. हालांकि, किसी भी उकसावे वाली कार्रवाई का कड़ा जवाब दिया जाएगा."


यह भी पढ़ें

वहीं, अमेरिका ने गुरुवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद मौजूदा तनाव के बीच भारत और पाकिस्तान को उसका दोहरा संदेश है, तनाव कम करें और बातचीत जारी रखें.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें