अपनी उम्र के मुकाबले 14 साल जवान हैं डोनाल्ड ट्रंप! 79 साल के राष्ट्रपति की Age कैसे हुई कम? जानें
एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप की उम्र को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. 79 साल के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी उम्र से 14 साल छोटे हैं. असल में ये दिल का मामला है.
Follow Us:
अगस्त 2024, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का शोर काफी तेज था. मैदान में थे रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उनके सामने थीं डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस. एक रैली में ट्रंप ने अपनी विरोधी पर पर्सनल अटैक करते हुए खुद को ब्यूटीफुल करार दिया. ट्रंप ने कमला हैरिस का मजाक बनाया और कहा, मैं कमला हैरिस से कहीं ज्यादा सुंदर हूं.
ये पहला मौका नहीं था जब ट्रंप ने खुद को ब्यूटीफुल कहा था. राष्ट्रपति बनने के बाद भी ट्रंप खुद को यंग एंड हैंडसम मानते हैं. जबकि उनका स्वास्थ्य अक्सर सुर्खियों में रहता है. एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप की उम्र को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. 79 साल के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी उम्र से 14 साल छोटे हैं. असल में ये दिल का मामला है. हाल ही में उनका मेडिकल चेकअप हुआ. जिसमें डॉक्टर्स ने बताया है कि डोनाल्ड ट्रंप की कार्डियक एज 14 साल कम है.
तो क्या 14 साल जवान हैं डोनाल्ड ट्रंप?
व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मेडिकल रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि, ट्रंप अभी दिल से काफी जवान हैं. उनकी ‘कार्डियक एज’ उनकी असल उम्र से 14 साल कम है. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव कैरोलाइन ने इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है. वहीं, ट्रंप की उम्र का मूल्यांकन व्हाइट हाउस की डॉक्टर शॉन बारबाबेला ने किया है.
फोटो- व्हाइट हाउस के डॉक्टर्स ने जारी की मेडिकल रिपोर्ट
सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका की सत्ता दूसरी बार संभालने वाले सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं. उनसे पहले जो बाइडेन ने जब शपथ ली थी उनकी उम्र भी इसी के आस-पास थी. डोनाल्ड ट्रंप इस समय 79 साल के हैं, लेकिन दिल से ट्रंप अभी भी काफी यंग हैं और ये उनकी फिटनेस रिपोर्ट में बताया गया है.
ट्रंप की उम्र पर व्हाइट हाउस के डॉक्टर ने क्या कहा?
अपनी रिपोर्ट में डॉक्टर बारबाबेला ने लिखा, ट्रंप की कार्डियो वैस्कुलर, पल्मोनरी, न्यूरोलॉजिकल और फिजिकल परफॉर्मेंस सभी बेहतरीन कंडीशन में हैं. डॉक्टर बारबाबेला ने अपनी रिपोर्ट में ट्रंप के आगामी इंटरनेशनल दौरे के भी संकेत दिए. उन्होंने बताया, प्रेसीडेंट ट्रंप अपनी आगामी अंतरराष्ट्रीय यात्रा से पहले जरूरी हेल्थ टेस्ट, एनुअली फ्लू वैक्सीन और कोविड-19 की बूस्टर डोज ली थी. ECG रिपोर्ट में सामने आया कि, ट्रंप की ‘कार्डियक एज’ लगभग 14 साल कम पाई गई. जो उनके हेल्दी हार्ट और बेहतर स्वास्थ्य का संकेत देता है.
चुनावी मुद्दा रही ट्रंप की हेल्थ
अमेरिका में राष्ट्रपति उम्मीदवार की उम्र काफी अहम होती है. साल 2024 में पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की उम्र और हेल्थ को लेकर कई सवाल उठे थे. इसके बाद उन्हें अगले राष्ट्रपति उम्मीदवार की रेस से बाहर होना पड़ा था. उस समय ट्रंप ने खुद को फिट और उर्जावान कैंडिडेट बताया था और चुनावों में खुद को मजबूती से स्थापित किया. इसकी झलक उनके इलेक्शन कैंप में भी दिखी. प्रचार के समय ट्रंप कभी लोगों के साथ डांस करते दिखे तो कभी फूड स्टॉल में स्ट्रीट चाट बनाते हुए. हाल ही में उन्हें अपने करीबी चार्ली किर्क की श्रद्धांजलि सभा में झूमते हुए देखा गया था.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें