फ्लाइट उड़ने के लिए थी तैयार, नशे मेें टल्ली मिला पायलट... फजीहत के बाद Air India ने लिया एक्शन!
कनाडा से दिल्ली आने वाली Air India की फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया. जब उड़ान से ठीक पहले पायलट को हिरासत में ले लिया गया.
Follow Us:
विमान कंपनी एयर इंडिया (Air India) किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी ही रहती है. इस बार वजह है एयर इंडिया के पायलट. उड़ान से ठीक पहले ही पायलट को हिरासत में ले लिया गया. जिससे हड़कंप मच गया. पायलट को हिरासत में क्यों लिया गया था. इस पर अब खुलासा हो गया है.
23 दिसंबर, 2025 को एयर इंडिया की फ्लाइट AI 186 कनाडा के वैंकूवर (Vancouver International airport) से दिल्ली आने वाली थी, लेकिन फ्लाइट उड़ान भरती इससे पहले पायलट पर शराब पीने का आरोप लगा और वह हिरासत में ले लिए गए. पायलट का टेस्ट करवाया गया जिसमें वह फेल गए. यानी उनके शराब पीने की पुष्टि हुई जिससे हड़कंप मच गया.
एयर इंडिया ने क्या कहा?
पायलट के नशे में होने के कारण यात्रा देरी से शुरू हुई. फ्लाइट की कमान दूसरे पायलट को सौंपी गई. इस दौरान यात्रियों को हुई असुविधा और पायलट की हरकत पर एयर इंडिया ने स्टेटमेंट जारी कर सफाई दी.
यह भी पढे़ं- अलहिंद, शंख एयर और फ्लाई एक्सप्रेस… जानें देश की 3 नई एयरलाइंस कंपनियों का पूरा ब्यौरा, कब तक भरेंगी उड़ान?
’23 दिसंबर की फ्लाइट AI 186 को उड़ान भरने में देरी हुई. लास्ट मिनट पर कनाडाई अधिकारियों ने पायलट को उड़ान भरने से पहले अनफिट पाया. जिसके बाद दूसरे पायलट को रोस्टर करना पड़ा. एयर इंडिया यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करती है.’
एयर इंडिया ने आगे कहा, हम सुरक्षा नियमों का पालन करते हैं और लोकल अधिकारियों के साथ जांच में पूरा साथ दे रहे हैं. फिलहाल पायलट को सभी फ्लाइट ड्यूटी से दूर रखा गया है. एयर इंडिया कंपनी के नियमों और प्रक्रियाओं के किसी भी उल्लंघन के प्रति 'ज़ीरो टॉलरेंस' रखती है. जांच में अगर नियमों का उल्लंघन पाया गया तो सख़्त कार्रवाई की जाएगी.
कर्मचारी की शिकायत पर हुई पायलट की जांच
रिपोर्ट्स की मानें तो पायलट सौरभ कुमार के नशे में होने की जानकारी वैंकूवर एयरपोर्ट पर एक ड्यूटी-फ्री स्टोर के कर्मचारी ने दी. उसने बताया कि पायलट के मुंह से शराब की गंध आ रही है. अधिकारी तुरंत हरकत में आए और पायलट सौरभ कुमार से पूछताछ की. इसके बाद उनका वैंकूवर एयरपोर्ट पर ही दो बार ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट करवाया. जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद उन्हें तुरंत ड्यूटी से बाहर किया गया.
एयर इंडिया की हुई फजीहत
कनाडाई अधिकारियों ने इसे कैनेडियन एविएशन रेगुलेशन (Canadian Aviation Regulations) 602 के तहत कई नियमों का उल्लंघन का गंभीर मामला माना. वहीं, मुद्दा यात्रियों की सुरक्षा का भी था इसलिए बिना देरी के ट्रांसपोर्ट कनाडा के अधिकारियों ने तुरंत एयर इंडिया को सारी बात बताई. अधिकारियों ने कंपनी को चिट्ठी लिखी. इसके बाद विमान कंपनी ने एक्शन लेते हुए फ्लाइट AI 186 की कमान दूसरे पायलट को दी.
ट्रांसपोर्ट कनाडा ने एयर इंडिया को सख्ती भरे लहजे में जांच की मांग की. कंपनी को आंतरिक जांच के निर्देश दिए गए हैं. इसके तहत एयर इंडिया को अपने ‘सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम ’की जांच करवाने के साथ-साथ ये आश्वस्त करना होगा कि आगे ऐसा कुछ न हो. कनाडाई एविएशन अथॉरिटी ने भारतीय विमान कंपनी एयर इंडिया को 26 जनवरी तक का समय दिया है. कंपनी से कहा गया है कि वह बताए कि जांच का क्या निष्कर्स निकला और पायलट के खिलाफ क्या कदम उठाए गए. इससे पहले भी एयर इंडिया सूरक्षा कारणों के चलते विवादों में रही है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement