दिल्ली की महिलाओं को मिली फ्री बस सुविधा, जानिए सहेली स्मार्ट कार्ड किन-किन जगहों पर होगा मान्य
Saheli Smart Card: अगर आप या आपके परिवार में कोई इस कार्ड के लिए योग्य है, तो जरूर आवेदन करें. यह सुविधा खासकर उन महिलाओं के लिए मददगार है जो रोजाना बसों से सफर करती हैं और किराए में बचत चाहती हैं.
Follow Us:
Saheli Smart Card: सहेली पिंक कार्ड दिल्ली सरकार द्वारा महिलाओं और ट्रांसजेंडर लोगों के लिए शुरू की गई एक खास सुविधा है. इस कार्ड की मदद से महिलाएं और ट्रांसजेंडर यात्री अब डीटीसी (DTC) और क्लस्टर बसों में बिना टिकट यानी मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे. पहले महिलाओं को सफर के दौरान एक पिंक टिकट दिया जाता था, लेकिन अब उसकी जगह एक स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा जिसे बस में दिखाकर यात्रा की जा सकेगी.
इसका मकसद क्या है?
दिल्ली सरकार चाहती है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट को ज्यादा डिजिटल और सुरक्षित बनाया जाए. इस कार्ड में कार्डधारक का नाम और फोटो होगा, जिससे उसकी पहचान पक्की हो सकेगी. इससे कोई और उस कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. सरकार को उम्मीद है कि इससे टिकट से जुड़ी धोखाधड़ी भी रोकी जा सकेगी.
कहां-कहां मान्य है यह कार्ड?
फिलहाल ये कार्ड केवल दिल्ली के अंदर चलने वाली डीटीसी और क्लस्टर बसों में ही मान्य है. इसका मतलब है कि आप दिल्ली मेट्रो या दिल्ली से बाहर जाने वाली इंटरसिटी बसों में इस कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. हालांकि, भविष्य में इस कार्ड को और भी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस जैसे मेट्रो से जोड़ने की योजना बनाई जा रही है.
कौन बनवा सकता है ये कार्ड?
दिल्ली में रहने वाली 12 साल से ऊपर की महिलाएं और ट्रांसजेंडर व्यक्ति इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. सबसे जरूरी बात ये है कि दिल्ली का निवासी होने का प्रमाण देना होगा. यानी आधार कार्ड, वोटर आईडी या राशन कार्ड जैसे कोई दस्तावेज जिसमें यह साफ हो कि आप दिल्ली में रहते हैं.
कैसे बनवाएं सहेली पिंक कार्ड?
इस कार्ड को पाने के लिए आपको सबसे पहले डीटीसी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जब आप ऑनलाइन फॉर्म भर देंगे, तो आपको कुछ बैंक शाखाओं में से एक को चुनना होगा. उस बैंक में जाकर आपको अपना KYC (Know Your Customer) पूरा करना होगा. उसके बाद वही बैंक आपको आपका सहेली पिंक कार्ड देगा.
कार्ड का इस्तेमाल कैसे करें?
कार्ड मिलने के बाद आप सीधे बस में इसे इस्तेमाल नहीं कर सकते. सबसे पहले आपको इसे डीटीसी के ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम के जरिए एक्टिवेट कराना होगा. एक बार एक्टिव हो गया तो फिर आप इसे बस में दिखाकर बिना टिकट यात्रा कर सकते हैं.
अगर कार्ड खो जाए तो?
अगर किसी कारण से आपका कार्ड खो जाता है या खराब हो जाता है, तो चिंता की कोई बात नहीं है. आप उसी बैंक शाखा से जाकर नया कार्ड ले सकते हैं. इसके लिए शायद आपको दोबारा आवेदन या जानकारी देनी पड़े.
कुछ जरूरी बातें
- यह सुविधा केवल दिल्ली में रहने वाली महिलाओं और ट्रांसजेंडर लोगों के लिए है.
- बिना पहचान और पते के प्रमाण के यह कार्ड नहीं मिलेगा.
- यह एक स्मार्ट कार्ड है, जिससे ट्रैवल करना आसान और तेज होगा.
- अगर आप या आपके परिवार में कोई इस कार्ड के लिए योग्य है, तो जरूर आवेदन करें. यह सुविधा खासकर उन महिलाओं के लिए मददगार है जो रोजाना बसों से सफर करती हैं और किराए में बचत चाहती हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement