Advertisement

सहेली स्मार्ट कार्ड से बाहर होंगी ये महिलाएं, जानें कौन नहीं बनवा सकता कार्ड

इस नई व्यवस्था से सफर करना पहले से ज्यादा सुविधाजनक और सुरक्षित होगा. अब हर बार पिंक स्लिप मांगने या फाइन लगने की चिंता नहीं होगी. बस कार्ड दिखाओ और आराम से सफर करो.

30 Jul, 2025
( Updated: 30 Jul, 2025
09:00 AM )
सहेली स्मार्ट कार्ड से बाहर होंगी ये महिलाएं, जानें कौन नहीं बनवा सकता कार्ड
Image Credit: saheli smart card

Saheli Smart Card: दिल्ली में महिलाओं को डीटीसी और क्लस्टर बसों में फ्री सफर करने की सुविधा पहले से मिल रही है. साल 2019 में आम आदमी पार्टी की सरकार ने महिलाओं को पिंक स्लिप दिखाकर फ्री में सफर करने की सुविधा दी थी. लेकिन अब दिल्ली में सरकार बदल चुकी है और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक नया ऐलान किया है. अब महिलाओं को पिंक स्लिप की जगह ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ दिया जाएगा, जिससे वे बिना टिकट बसों में सफर कर सकेंगी.

 किन महिलाओं को नहीं मिलेगा सहेली स्मार्ट कार्ड?

सरकार ने साफ कर दिया है कि ये स्मार्ट कार्ड हर महिला को नहीं मिलेगा. इसके लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं. अगर कोई महिला इन शर्तों को पूरा नहीं करती, तो उसे ये कार्ड नहीं मिलेगा.दिल्ली का आधार कार्ड अनिवार्य है. अगर आपके पास दिल्ली पते वाला आधार नहीं है, तो कार्ड नहीं मिलेगा.स्थायी पता जरूरी है. यानी अगर आप दिल्ली में रह रही हैं लेकिन आपके पास दिल्ली का एड्रेस प्रूफ नहीं है, तो भी आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगी.इसका मतलब यह है कि ये कार्ड सिर्फ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जो पक्के तौर पर दिल्ली की निवासी हैं और जिनके पास इसका वैध सबूत है.

 सहेली स्मार्ट कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन?

अगर आप इन शर्तों को पूरा करती हैं, तो आप आसानी से सहेली स्मार्ट कार्ड के लिए आवेदन कर सकती हैं. इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

1.सबसे पहले जाएं DTC की वेबसाइट: https://dtc.delhi.gov.in
2. वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें और जिस बैंक से आप कार्ड लेना चाहती हैं, उसे चुनें.
3. फिर आपको बैंक में जाकर आधार कार्ड के साथ KYC करानी होगी.
4. जब KYC पूरी हो जाएगी, तो बैंक की तरफ से सहेली स्मार्ट कार्ड आपके घर पर भेज दिया जाएगा.
5. कार्ड मिलने के बाद, उसे एक्टिव करवाना जरूरी है। ये एक्टिवेशन DTC की Automatic Fare Collection System से होगा.

दिल्ली में महिलाओं को डीटीसी और क्लस्टर बसों में फ्री सफर करने की सुविधा पहले से मिल रही है. साल 2019 में आम आदमी पार्टी की सरकार ने महिलाओं को पिंक स्लिप दिखाकर फ्री में सफर करने की सुविधा दी थी लेकिन अब दिल्ली में सरकार बदल चुकी है और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक नया ऐलान किया है. अब महिलाओं को पिंक स्लिप की जगह ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ दिया जाएगा, जिससे वे बिना टिकट बसों में सफर कर सकेंगी.

 किन महिलाओं को नहीं मिलेगा सहेली स्मार्ट कार्ड?

सरकार ने साफ कर दिया है कि ये स्मार्ट कार्ड हर महिला को नहीं मिलेगा. इसके लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं. अगर कोई महिला इन शर्तों को पूरा नहीं करती, तो उसे ये कार्ड नहीं मिलेगा.

1.दिल्ली का आधार कार्ड अनिवार्य है. अगर आपके पास दिल्ली पते वाला आधार नहीं है, तो कार्ड नहीं मिलेगा.
2. स्थायी पता जरूरी है. यानी अगर आप दिल्ली में रह रही हैं लेकिन आपके पास दिल्ली का एड्रेस प्रूफ नहीं है, तो भी आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगी.
3. इसका मतलब यह है कि ये कार्ड सिर्फ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जो पक्के तौर पर दिल्ली की निवासी हैं और जिनके पास इसका वैध सबूत है.

 सहेली स्मार्ट कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन?

अगर आप इन शर्तों को पूरा करती हैं, तो आप आसानी से सहेली स्मार्ट कार्ड के लिए आवेदन कर सकती हैं। इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

1.सबसे पहले जाएं DTC की वेबसाइट: dtc.delhi.gov.in

2. वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें और जिस बैंक से आप कार्ड लेना चाहती हैं, उसे चुनें.

3. फिर आपको बैंक में जाकर आधार कार्ड के साथ KYC करानी होगी.

4. जब KYC पूरी हो जाएगी, तो बैंक की तरफ से सहेली स्मार्ट कार्ड आपके घर पर भेज दिया जाएगा.

5. कार्ड मिलने के बाद, उसे एक्टिव करवाना जरूरी है. ये एक्टिवेशन DTC की Automatic Fare Collection System से होगा.

 नया सिस्टम, आसान सफर

इस नई व्यवस्था से सफर करना पहले से ज्यादा सुविधाजनक और सुरक्षित होगा. अब हर बार पिंक स्लिप मांगने या फाइन लगने की चिंता नहीं होगी. बस कार्ड दिखाओ और आराम से सफर करो.

LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें