तत्काल टिकट बुकिंग के नियम आज से बदले, बिना आधार OTP नहीं मिलेगा टिकट
इस बदलाव से रेलवे टिकट बुकिंग में पारदर्शिता बढ़ेगी और यात्रियों को झूठे एजेंटों से बचाने में मदद मिलेगी. इसलिए अब से टिकट बुक करते समय अपने आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर का ध्यान रखें और ओटीपी का इंतजार करें, ताकि आपकी यात्रा आरामदायक और सुरक्षित हो सके.

Railway: रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में एक नया बदलाव किया है. अब 15 जुलाई 2025 यानी आज से आप बिना आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर आने वाला ओटीपी (OTP) वेरिफाई किए बिना तत्काल टिकट नहीं बुक कर पाएंगे. यह नया नियम रेलवे टिकट काउंटरों के साथ-साथ IRCTC के मोबाइल एप पर भी लागू होगा. मतलब, जब भी आप ट्रेन टिकट बुक करेंगे तो आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको सिस्टम में दर्ज करना होगा। तभी आपकी टिकट बुकिंग पूरी मानी जाएगी और आपको टिकट मिल सकेगा.
मुरादाबाद मंडल में ट्रेनिंग पूरी, धोखाधड़ी रोकने का बड़ा प्रयास
रेलवे ने इस नियम को लागू करने के लिए मुरादाबाद मंडल के सभी स्टेशनों पर टिकट बुकिंग क्लर्क्स को ट्रेनिंग दी है. मुरादाबाद से रोजाना लगभग 200 से ज्यादा तत्काल टिकट बुक होते हैं, इसलिए यहां इसे सबसे पहले लागू किया गया. रेलवे प्रशासन का मानना है कि इससे तत्काल टिकट बुकिंग में होने वाली धोखाधड़ी पर काफी हद तक रोक लगेगी. पहले तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होते ही कुछ दलाल और फर्जी एजेंट गलत तरीकों से सभी टिकट बुक कर लेते थे, जिससे आम यात्रियों को टिकट मिलना मुश्किल हो जाता था. अब नया नियम आने से टिकट बुकिंग का मौका सिर्फ और सिर्फ असली यात्रियों को मिलेगा. सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के अनुसार इससे रेलवे के सिस्टम में पारदर्शिता आएगी और यात्रियों को सीधा फायदा होगा.
एजेंटों की टिकट बुकिंग पर अब रोक
ट्रेन के एसी कोच के तत्काल टिकट बुकिंग की प्रक्रिया यात्रा से एक दिन पहले सुबह 10 बजे शुरू होती है, जबकि नॉन-एसी क्लास के टिकट सुबह 11 बजे बुक होते हैं. पहले के नियमों में शुरुआती 30 मिनट में एजेंट टिकट बुक कर लेते थे, जिससे यात्रियों को मुश्किल होती थी. नए नियमों के मुताबिक, शुरूआत के 30 मिनट तक एजेंटों को एसी और नॉन-एसी दोनों क्लास के टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी. इस दौरान टिकट केवल रेलवे काउंटर या IRCTC मोबाइल एप पर ही यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगे.
ओटीपी ना आने पर क्या करें?
अगर आपके पास आधार कार्ड है लेकिन टिकट बुकिंग के दौरान ओटीपी नहीं आ रहा है या आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो आप रेलवे की हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा नजदीकी रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर भी मदद ली जा सकती है. आधार से जुड़ी कोई दिक्कत हो तो आधार हेल्पलाइन 1947 पर संपर्क कर सकते हैं. अगर किसी यात्री के पास आधार कार्ड नहीं है, तो तत्काल टिकट बुक करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि रेलवे ने अभी इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं बताया है.
इस बदलाव से रेलवे टिकट बुकिंग में पारदर्शिता बढ़ेगी और यात्रियों को झूठे एजेंटों से बचाने में मदद मिलेगी. इसलिए अब से टिकट बुक करते समय अपने आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर का ध्यान रखें और ओटीपी का इंतजार करें, ताकि आपकी यात्रा आरामदायक और सुरक्षित हो सके.