Advertisement

छठ महापर्व में रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का सैलाब : 60,000 से ज्यादा यात्री, 20 ट्रेनें और वॉर रूम की कड़ी नजर

छठ महापर्व पर रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. 60,000 से अधिक यात्रियों की आवाजाही और 20 ट्रेनों के संचालन पर रेलवे वॉर रूम से कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि यात्रियों को सुरक्षित और सुचारू यात्रा मिल सके.

छठ महापर्व में रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का सैलाब : 60,000 से ज्यादा यात्री, 20 ट्रेनें और वॉर रूम की कड़ी नजर

छठ महापर्व की धूम में झारखंड की राजधानी रांची के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. प्रतिदिन 60 हजार से अधिक यात्री स्टेशन से गुजर रहे हैं, जबकि बिहार और अन्य राज्यों के लिए 20 से अधिक ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. रेलवे ने भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए हैं, जिसमें वॉर रूम से 24 घंटे निगरानी शामिल है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद रेल भवन के वॉर रूम से पूरे नेटवर्क पर नजर रखे हुए हैं.

छठ पर्व पर यात्रियों की भारी भीड़

छठ महापर्व को लेकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है. रांची रेलवे स्टेशन और हटिया स्टेशन पर प्रतिदिन 60,000 से अधिक यात्री सफर कर रहे हैं. बुधवार को संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, रांची-सासाराम एक्सप्रेस और हटिया-पटना एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में यात्रियों की संख्या चरम पर पहुंच गई. कई ट्रेनें 3-4 घंटे लेट चल रही हैं, जिससे प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी का माहौल है. रेलवे के अनुसार, इस वर्ष छठ पर पिछले साल की तुलना में दोगुनी भीड़ का अनुमान है, जिसके चलते 1.2 करोड़ से अधिक यात्री स्पेशल ट्रेनों से सफर कर चुके हैं.

20 ट्रेनों का विशेष परिचालन

रांची डिवीजन से बिहार दिशा में 20 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर 922 विशेष ट्रेनें चलाई हैं, जिनमें रांची से जुड़ी ट्रेनें प्रमुख हैं. स्टेशन से प्रतिदिन 67 जोड़ी ट्रेनें खुलती हैं, लेकिन छठ के दौरान अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं. रेलवे ने 20 अतिरिक्त रेक तैयार किए हैं, ताकि यात्रियों को पर्याप्त जगह मिल सके. हालांकि, भीड़ के कारण कुछ ट्रेनों में टिकट की किल्लत बनी हुई है, और IRCTC वेबसाइट पर स्पेशल ट्रेनों की समय-समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है.

वॉर रूम से सतर्क निगरानी

रेलवे ने भीड़ नियंत्रण के लिए तीन स्तरीय वॉर रूम स्थापित किए हैं. डिवीजन, जोनल और बोर्ड स्तर पर. रांची स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी हो रही है, जबकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेल भवन के वॉर रूम से हर स्टेशन और ट्रेन पर पैनी नजर रख रहे हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्यालय और मंडलों में वॉर रूम सक्रिय हैं, जहां यात्रियों की शिकायतों का त्वरित समाधान किया जा रहा है. वर्तमान में 80 से अधिक वॉर रूम पूरे नेटवर्क में कार्यरत हैं, और 3,000 रिजर्व ट्रेनें आपात स्थिति के लिए तैयार रखी गई हैं.

सुरक्षा और सुविधा के विशेष इंतजाम

रांची और हटिया स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन के लिए स्टेशन के बाहर 400 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. 60 आरपीएफ जवान दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक प्लेटफॉर्म पर तैनात हैं. डीआरएम करुणानिधि सिंह ने बुधवार को स्टेशन का निरीक्षण कर अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए. बिना टिकट यात्रियों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा, और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है. रेलवे ने 76 स्टेशनों पर स्थायी होल्डिंग एरिया विकसित करने की योजना भी बनाई है.

यात्रियों के लिए सलाह

यात्रियों से अपील है कि वे IRCTC ऐप या वेबसाइट से पहले टिकट बुक करें. ट्रेनों की स्थिति हेल्पलाइन 139 पर चेक करें. रेलवे ने 10,000 से अधिक गाड़ियों को रिजर्व रखा है, इसलिए देरी होने पर धैर्य रखें. छठ पर्व तक सभी अधिकारी 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे, ताकि कोई समस्या न हो. यह व्यवस्था न केवल रांची बल्कि पूरे देश में लागू है, जिससे त्योहारी यात्रा सुगम बने.

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें