4 लाख रुपये तक का लोन, प्रोसेसिंग फीस पूरी तरह माफ… सिर्फ अग्निवीरों के लिए SBI का खास तोहफ़ा, जानिए फंड के साथ और क्या-क्या मिलेगा
अग्निवीरों के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक स्पेशल स्कीम की शुरुआत की है. जिन अग्निवीरों के पास SBI में सैलरी अकाउंट है वो इस खास योजना का लाभ उठा सकेंगे. जानिए इस खास स्कीम के बारे में
Follow Us:
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक स्पेशल स्कीम की शुरुआत की है. ये स्कीम खास अग्निवीरों के लिए है. जिन अग्निवीरों के पास SBI में सैलरी अकाउंट है वो इस खास योजना का लाभ उठा सकेंगे. इस स्कीम के तहत अग्निवीर बिना किसी कॉलेटरल के 4 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. इसके अलावा लोन की प्रोसेसिंग फीस भी पूरी तरह से माफ कर दी गई है.
जानिए इस स्कीम में क्या है खास?
SBI ने अग्निपथ प्रोग्राम के तहत अग्निवीरों के लिए एक खास पर्सनल लोन स्कीम लॉन्च की है. जिसके तहत-
- लोन रीपेमेंट पीरियड अग्निपथ प्रोग्राम की ड्यूरेशन के हिसाब से होगा.
- सभी डिफेंस एम्पलाई के लिए फ्लैट 10.50% इंटरेस्ट तय की गई है.
- ये दरें 30 September 2025 तक वेरिड रहेंगी.
- कोई कॉलेटरल नहीं, और प्रोसेसिंग फी भी जीरो है.
ये स्कीम अग्निवीरों के लिए बहुत मददगार होगी, खासकर जॉब के दौरान या बाद में जब भी तुरंत पैसे की जरूरत पड़े.
डिफेंस सैलरी पैकेज पर लोन आधारित
SBI का ये लोन ऑफर उसके डिफेंस सैलरी पैकेज पर आधारित है। इस पैकेज में अग्निवीरों को कई एक्सट्रा बेनिफिट मिलते हैं:
- जीरो बैलेंस खाता
- निःशुल्क अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड डेबिट कार्ड
- पूरे देश में एसबीआई एटीएम से अनलिमिटेड फ्री ट्रांजेक्शन
- डेबिट कार्ड पर वार्षिक रखरखाव शुल्क नहीं
- ₹50 लाख तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा
- ₹1 करोड़ तक का हवाई दुर्घटना बीमा
- स्थायी विकलांगता होने पर ₹50 लाख तक का शुल्क
SBI का नेटवर्क और आधार
SBI आज इंडिया का सबसे बड़ा बैंक है. इसका नेटवर्क पूरे देश और दुनिया में फैला हुआ है. इंडिया में SBI की 22,000+ ब्रांच और करीब 65,000 से ज्यादा ATMs हैं. बैंक के पास करोड़ों कस्टमर्स हैं, जिनमें से लाखों डिफेंस पर्सनेल और गवर्नमेंट एंप्लॉय भी शामिल हैं. SBI का डिजिटल बैंकिग प्लैटफॉर्म (YONO SBI) भी बहुत पॉपुलर है, जहां से लोग ऋण, निवेश, बीमा और खरीदारी तक कर सकते हैं. सिर्फ इंडिया ही नहीं, SBI की प्रेजेंस 30 से ज्यादा देशों में है, जहां NRI और ग्लोबल कस्टमर को सर्विस मिलती हैं. इतनी बड़ी शाखा नेटवर्क, डिजिटल ताकत और ग्राहक आधार की वजह से SBI अपने आप को “India’s Banker to Every Indian” कहता है. जून 2025 तक इसके पास 54.73 लाख करोड़ रुपये जमा और 42.54 लाख करोड़ रुपये के एडवांस थे. बैंक के पास पूरे देश में 22,980 शाखाएं, 62,200 एटीएम और 76,800 से अधिक BC आउटलेट हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement