भोपाल में आधुनिक रेलवे कंट्रोल ऑफिस का उद्घाटन, संचालन और सुरक्षा में आएगा सुधार

महाप्रबंधक बंदोपाध्याय ने नवनिर्मित नियंत्रण कार्यालय भवन के उद्घाटन के दौरान अधिकारियों की उपस्थिति में पर्यवेक्षकों से संवाद कर नियंत्रण कार्यालय की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी ली.

भोपाल में आधुनिक रेलवे कंट्रोल ऑफिस का उद्घाटन, संचालन और सुरक्षा में आएगा सुधार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रेलवे का सर्व-सुविधायुक्त आधुनिक कंट्रोल ऑफिस बना है. इसका बुधवार को पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने उद्घाटन किया.

भोपाल में आधुनिक रेलवे कंट्रोल ऑफिस का उद्घाटन

इस अवसर पर महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने कहा कि आधुनिक नियंत्रण कार्यालय रेलवे संचालन की रीढ़ होता है. इससे न केवल परिचालन दक्षता बढ़ेगी, बल्कि यात्रियों को सुरक्षित, सुगम एवं समयबद्ध रेल सेवाएं उपलब्ध कराने में भी सहायता मिलेगी.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपलब्ध तकनीकी संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए. मंडल रेल प्रबंधक पंकज त्यागी ने महाप्रबंधक का स्वागत करते हुए कहा कि नवनिर्मित नियंत्रण कार्यालय भोपाल मंडल के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. इसके माध्यम से मंडल में ट्रेन संचालन, रखरखाव एवं आपात प्रबंधन को और अधिक सुदृढ किया जा सकेगा.

संचालन और सुरक्षा में होगा सुधार

महाप्रबंधक बंदोपाध्याय ने नवनिर्मित नियंत्रण कार्यालय भवन के उद्घाटन के दौरान अधिकारियों की उपस्थिति में पर्यवेक्षकों से संवाद कर नियंत्रण कार्यालय की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी ली. उद्घाटन समारोह के साथ ही यह नियंत्रण कार्यालय पूर्ण रूप से कार्यशील हो गया है.

यह भी पढ़ें

उद्घाटन के पश्चात महाप्रबंधक ने नियंत्रण कार्यालय का निरीक्षण किया तथा वहां उपलब्ध कराई गई आधुनिक सुविधाओं की जानकारी ली. नवनिर्मित नियंत्रण कार्यालय को नवीनतम तकनीक, उन्नत संचार व्यवस्था, डिजिटल मॉनिटरिंग सिस्टम, समयपालन, सर्वर रूम, आपदा प्रबंधन कक्ष एवं रियल-टाइम ट्रेन संचालन निगरानी सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है. इससे ट्रेन परिचालन, समयपालन, सुरक्षा एवं आपात स्थिति में त्वरित निर्णय लेने की क्षमता में उल्लेखनीय सुधार होगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें