Advertisement

Indian Railway: ट्रेन में लंबे सफर से थक चुके है तो इस स्टेशन पर उतरकर कर सकते है आराम, जानें क्या है ब्रेक जर्नी रूल ?

Indian Railway: कुछ लोगो का सफर ऐसा भी होता है की जिसमे यात्री 3 से 4 दिन तक सफर करते है।क्योकि उनकी यात्रा हजारों किलोमीटर की लंबी दुरी होती है।ऐसे में भारतीय रेल अपने यात्रियों को जर्नी ब्रेक का भी विकल्प भी देती है।

03 Sep, 2024
( Updated: 03 Sep, 2024
11:26 AM )
Indian Railway: ट्रेन में लंबे सफर से थक चुके है तो इस स्टेशन पर उतरकर कर सकते है आराम, जानें क्या है ब्रेक जर्नी रूल ?
Pexels

Indian Railway: भारतीय रेलवे एकमात्र ऐसा जनसाधन है जिसे रोजाना करोड़ों यात्री सफर करते है। गरीब से लेकर अमीर लोग ट्रेन के सफर को चुनते है। वहीं कुछ लोगो का सफर ऐसा भी होता है की जिसमे यात्री 3 से 4 दिन तक सफर करते है।क्योकि उनकी यात्रा हजारों किलोमीटर की लंबी दुरी होती है।ऐसे में भारतीय रेल अपने यात्रियों को जर्नी ब्रेक का भी विकल्प भी देती है।जिसमे अगर यात्री अपनी यात्रा से परेशान हो चूका है , तो वो यात्रा से ब्रेक लें सकता है।आइए जानते है कैसे लें सकते है भारतीय रेलवे की इस  सुविधा का फायदा ....

रेलवे की क्या है ब्रेक जर्नी रेल सेवा (Indian Railway)

वहीं आपको बता दें , भारतीय रेलवे की और हर रिजर्वशन वाले यात्री को इसकी सुविधा मिलती है। रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट के मुताबिक, अगर किसी यात्री के पास 500 किलोमीटर की ज्यादा के यात्रा के लिए सिंगल जर्नी टिकट है , तो उसे केवल एक बार यात्रा के रुट पर दो दिन ब्रेक दिया जाता है।वहीं आपको बता दें, ये सुविधा सिर्फ 500 किलोमीटर से ज्यादा सफर करने वाले यात्री को मिलती है। वहीं अगर , किसी यात्री के पास 2000 किलोमीटर तक का सफर है तो उसको 2 बार ब्रेक जर्नी की सुविधा मिलेगी।  

ऐसे लिया जा सकता है सुविधा का लाभ (Indian Railway)

भारतीय रेलवे के मुताबिक , इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्री को अपने बोर्डिंग स्टेशन और यात्रा समाप्त स्टेशन के बीच के स्टेशन पर रुकना होगा। यात्री इन दो स्टेशन के बीच के किसी भी स्टेशन पर उतरकर टिकट को टिकट कलेक्टर या स्टेशन मास्टर को दिखाकर जर्नी ब्रेक की अनुमति लें सकते है।इस सुविधा के माध्यम से फिर इसी स्टेशन से ट्रेन लेकर अपनी रुकी हुई जर्नी की शुरुआत कर सकते है।वहीं जब जहां आपकी यात्रा समाप्त होगी वहीं आपको ट्रेन की टिकट जमा करनी होगी।  

इन ट्रेनों में नहीं मिलती ब्रेक जर्नी की सुविधा (Indian Railway)

वहीं अगर आपको इस सेवा का लाभ लेना है तो उन्ही ट्रेन का टिकट लेना होगा जो ट्रेन इस सुविधा के लिए पात्र है। कम दुरी वाले ट्रेन में इस सुविधा का लाभ नहीं दिया जाता है।आपको बात दें , राजधानी एक्सप्रेस , शताब्दी एक्सप्रेस आदि , जैसी कुछ ट्रेनो की कुछ टिकटों पर यात्रा में ब्रेक की अनुमति नहीं है।  

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
जब Modi सत्ता में आए तो अरब देशों से भारत के रिश्ते बिगड़ने का डर था ? Lalit Mishra
Advertisement
Advertisement