फास्टैग के नए नियमों से कैसे करें अपनी जेब बचत, जानें यहां!
Fastag New Rules: ये नए नियम 17 फरवरी 2025 से लागू होंगे। आपके फास्टैग का अधिक चार्ज कटे , उससे पहले आप भी नए नियमों के बारे जान लीजिए
Follow Us:
Fastag New Rules: आज के वक्त अधिकांश लोगों की गाड़ियों पर फास्टैग लगा ही होता है।अगर आपकी गाडी पर भी फास्टैग लगा है, तो आपको अब नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया की तरफ से नए फास्टैग बैलेंस वेलिडेशन नियम के बारे में जानना जरुरी है। ये नए नियम 17 फरवरी 2025 से लागू होंगे। आपके फास्टैग का अधिक चार्ज कटे , उससे पहले आप भी नए नियमों के बारे जान लीजिए , आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....
फास्टैग
जब आप हाईवे पर चलते है और एक जिले से दूसरे जिले या राज्य में सड़क मार्ग के जरिए जाते है , तो आपको रोड टैक्स देना ही होता है। लेकिन अब 17 फरवरी को फास्टैग बैलेंस वेलिडेशन नियम लागू होने के बाद आपकी जेब पर भी इसका असर पड़ेगा। आज हम आपको बताएंगे कि आप हाईवे पर चलने के दौरान कैसे अपने पैसों को बचा सकते है।
फास्टैग के ये है नए नियम
बता दें, कि नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया ने 28 जनवरी 2025 को नए नियम जारी किया है। इन नियमों के मुताबिक, 17 फरवरी 2025 से अगर आप गाड़ी लेकर टोल प्लाजा पर पहुंचते है और वहां टैग रीड़ करने से 60 मिनट से ज्यादा समय तक टैग बलकलिस्ट है, तो पेमेंट नहीं होगी। इतना ही नहीं अगर टैग रीड़ करने से कम से कम 10 मिनट पहले तक ब्लैकलिस्ट रहा , तो भी पेमेंट नहीं होगी। हालांकि इन नियमों के तहत यूजर्स को अपने फास्टैग स्टेटस में सुधार के लिए 70 मिनट की विंडो मिलेंगी।
क्या होगा यूजर्स पर असर
अब सवाल ये है कि फास्टैग के नियमों में बदलाव के बाद यूजर्स पर इसका क्या पड़ेगा असर ? इसको आप ऐसे समझिए कि अगर आप टैग ब्लैकलिस्ट है, तो अंतिम समय में टोल बूथ पर रिचार्ज करना आपको नुकसान पहुंचा सकता है। वहीं अगर आपका फास्टैग टोल के पास पहुंचने से पहले ही ब्लैकलिस्ट होता है , तो उस स्थिति में तुरंत रिचार्ज करने से भी टोल प्लाजा पर पेमेंट नहीं होगा। इस दौरान आपसे दोगुना टोल वसूला जाएगा। वहीं इसके अलावा अगर आपका फास्टैग ब्लैकलिस्ट है। लेकिन आप टैग को रीड़ होने से 60 मिनट के अंदर या फिर रीड़ होने के 10 मिनट में रिचार्ज करते हैं , तो इसको लाभ मिलेगा , इस दौरान आपका पेमेंट रीसिव हो जाएगा और आपसे नार्मल चार्ज वसूला जाएगा।
कटेगा दोगुना चार्ज
इतना ही नहीं अगर आपका फास्टैग ब्लैकलिस्ट में हैं। इस दौरान आप टोल क्रॉस कर जाते हैं। तो आपसे डबल चार्ज वसूला जाएगा। हालांकि इस दौरान भी अगर आप टैग रीड़ होने के बाद 10 मिनट में रिचार्ज कर लेते हैं , तो आप पेनलिटी रिफंड के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इससे आपका पैसा बचेगा और आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ेगा।
ऐसे चेक होगा ब्लैकलिस्ट स्टेटस
अब आपके मन में सवाल आ रह होगा कि ब्लैकलिस्ट स्टेटस को कैसे चेक कर सकते हैं , बता दें कि इसके लिए आप परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। यहां Check E - Challan Status '' या ऐसे ही दूसरे विकल्प को सेलेक्ट करें। जिसके बाद यहां पर अपना व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें। इसके बाद आप पता कर सकते हैं कि आपका वाहन ब्लैकलिस्ट ये या नहीं।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement