Advertisement

चंडीगढ़, जम्मू समेत कई शहरों के लिए Air India और Indigo की उड़ानें रद्द, एडवाइजरी जारी

प्रमुख विमानन कंपनियों ने मंगलवार, 13 मई 2025 को कई शहरों से आने-जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया है. यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया है.

Google

Indigo Air India Flight Cancel: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और सीजफायर के बाद अस्थाई रूप से बंद किए गए 32 एयरपोर्ट्स को भले ही फिर से खोल दिया गया हो, लेकिन हालात की गंभीरता को देखते हुए एयर इंडिया और इंडिगो जैसी प्रमुख विमानन कंपनियों ने मंगलवार, 13 मई 2025 को कई शहरों से आने-जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया है. यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया है.

अचानक रद्द की गई उड़ानें, यात्रियों को सलाह – यात्रा से पहले अपडेट ज़रूर चेक करें

एयर इंडिया और इंडिगो दोनों ने अपने-अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट्स पर बयान जारी कर यह जानकारी दी कि ताजा घटनाक्रमों को देखते हुए कई एयरपोर्ट्स से फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है. दोनों एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले संबंधित वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर अपनी फ्लाइट की स्थिति अवश्य जांच लें.

एयर इंडिया ने इन एयरपोर्ट्स से उड़ानें की रद्द

एयर इंडिया ने अपने पोस्ट में बताया कि, "आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें मंगलवार, 13 मई को रद्द कर दी गई हैं. हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और जैसे ही हालात अनुकूल होंगे, सेवा बहाल की जाएगी."

इंडिगो ने इन शहरों से रोकी उड़ानें

इंडिगो एयरलाइंस ने भी इसी तरह की ट्रेवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, "नवीनतम सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़ और राजकोट से सभी उड़ानों को आज के लिए रद्द कर दिया गया है. यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है."

32 एयरपोर्ट्स को सोमवार को ही मिली थी संचालन की अनुमति

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर हाल ही में बढ़े तनाव के चलते देशभर के 32 एयरपोर्ट्स को 15 मई सुबह 5:29 बजे तक के लिए अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया था। लेकिन स्थिति में थोड़ी शांति के बाद सोमवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इन एयरपोर्ट्स को तत्काल प्रभाव से फिर से खोलने की अनुमति दे दी थी. इसके बाद एयर इंडिया और इंडिगो ने भी संचालन शुरू किया था, लेकिन मंगलवार को सुरक्षा कारणों से फिर से सेवाएं रोक दी गईं.

क्या करें यात्री?

यदि आप उपरोक्त शहरों में से किसी से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर जाकर अपनी फ्लाइट की स्थिति की जानकारी अवश्य लें. किसी भी असुविधा से बचने के लिए एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले एयरलाइन से संपर्क करना अनिवार्य है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →