Advertisement

Bihar Chunav 2025: बिहार के वोटर्स के लिए राहत, मोबाइल से भरें वोटर फॉर्म, इन स्टेप्स से पूरा करें प्रोसेस

इस अभियान के तहत योग्य नागरिक अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं, पहले से मौजूद जानकारी को सुधार सकते हैं या कोई जरूरी बदलाव करवा सकते हैं.

15 Jul, 2025
( Updated: 15 Jul, 2025
06:08 PM )
Bihar Chunav 2025: बिहार के वोटर्स के लिए राहत, मोबाइल से भरें वोटर फॉर्म, इन स्टेप्स से पूरा करें प्रोसेस

Bihar Voter ID: बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट को अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.इस अभियान के तहत योग्य नागरिक अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं, पहले से मौजूद जानकारी को सुधार सकते हैं या कोई जरूरी बदलाव करवा सकते हैं, जैसे पता बदलना या गलत जन्मतिथि सुधारना. अच्छी बात ये है कि अब यह पूरी प्रक्रिया डिजिटल हो चुकी है, यानी आप ये सब काम घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं, वो भी बिना किसी लाइन में लगे.

वोटर एन्यूमरेशन फॉर्म क्या होता है?

वोटर एन्यूमरेशन फॉर्म" एक ऐसा ऑनलाइन फॉर्म है जिसे चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट को सही और अपडेटेड रखने के लिए उपयोग किया जाता है. यह फॉर्म खासकर उन लोगों के लिए जरूरी है:

1.जो हाल ही में 18 साल के हुए हैं और पहली बार वोटर बनना चाहते हैं.

2. जिनका पता बदल गया है और उसे वोटर ID में अपडेट करना है.

3. जिनके वोटर ID में नाम, जन्मतिथि या अन्य कोई जानकारी गलत दर्ज है.

4. इस फॉर्म को भरकर आप यह सुनिश्चित करते हैं कि आपकी जानकारी सही तरीके से वोटर लिस्ट में दर्ज हो और आप चुनाव में बिना किसी परेशानी के मतदान कर सकें.

कैसे भरें ऑनलाइन एन्यूमरेशन फॉर्म 

अब वोटर एन्यूमरेशन फॉर्म भरना बेहद आसान है, इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं:

1.सबसे पहले "Fill Enumeration Form Online" बटन पर क्लिक करें.

2. फिर मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालकर OTP से लॉगिन करें.

3. लॉगिन के बाद "नया पंजीकरण" (New Registration) ऑप्शन में जाकर परिवार की जानकारी, आपकी जन्मतिथि, और अन्य जरूरी जानकारियाँ भरें.

4. इसके बाद अपनी एक हाल की फोटो, जिसमें आपका हस्ताक्षर या अंगूठा भी हो, अपलोड करें.

5. अब नीचे दी गई घोषणा (Declaration) को पढ़ें और सहमति दें.

6. सारी जानकारी को एक बार Preview में जांच लें, और जब सब कुछ सही लगे तो "Submit Enumeration Form" पर क्लिक करें.

7. सफलतापूर्वक फॉर्म जमा होने की पुष्टि SMS के ज़रिए आपको भेज दी जाएगी .

दस्तावेज और फोटो कैसे अपलोड करें?

1.फॉर्म जमा करने के बाद, आपको अपनी पहचान और पते से जुड़े दस्तावेज जमा करने के लिए एक लिंक मिलेगा.

2. उस लिंक पर क्लिक करें और अपने मोबाइल कैमरे से आधार कार्ड, पते का प्रमाण या अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट की फोटो लें और अपलोड करें.

3. साथ ही, आपने जो फोटो फॉर्म में अपलोड की थी, वह भी सिस्टम में जुड़ जाएगी.

4. जैसे ही आप ये डॉक्यूमेंट अपलोड कर देंगे, ये सारे कागज़ आपके फॉर्म के साथ चुनाव आयोग को मिल जाएंगे.

अब मतदाता बनना हुआ आसान और डिजिटल

1.इस नई प्रक्रिया से अब वोटर बनना या पुरानी जानकारी अपडेट कराना पहले से कहीं आसान हो गया है.

2. आपको न तो दफ्तरों के चक्कर लगाने की ज़रूरत है और न ही घंटों लाइन में लगने की.

3. सिर्फ मोबाइल या लैपटॉप के ज़रिए आप कुछ मिनटों में अपना फॉर्म भर सकते हैं और ज़रूरी दस्तावेज जमा कर सकते हैं.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
जब Modi सत्ता में आए तो अरब देशों से भारत के रिश्ते बिगड़ने का डर था ? Lalit Mishra
Advertisement
Advertisement