बिहार चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई: 51 लाख वोटर्स के नाम हटेंगे, जानें कहीं आप तो नहीं
वोट देना लोकतंत्र में सबसे महत्वपूर्ण अधिकार है, और इसके लिए जरूरी है कि आपका नाम मतदाता सूची में हो. चुनाव से पहले लाखों नाम हटाए जा रहे हैं, जरूरी नहीं कि आप गलती से उनमें शामिल न हो गए हों. इसलिए आज ही समय निकालकर वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करें. अगर आपका नाम नहीं है, तो बिना देर किए ऑनलाइन फॉर्म भरें और फिर से अपने वोटिंग अधिकार को सुरक्षित करें.
Follow Us:
Voter ID Card: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले चुनाव आयोग (Election Commission) ने एक बड़ी तैयारी शुरू कर दी है. राज्य की वोटर लिस्ट (मतदाता सूची) को अपडेट करने के लिए Special Intensive Revision अभियान चलाया जा रहा है. इस प्रक्रिया के तहत तकरीबन 51 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं, जिसकी अलग-अलग वजहें हैं. इनमें मृत्यु, डुप्लीकेट नाम, क्षेत्र परिवर्तन और डेटा की त्रुटियाँ शामिल हैं.
इस स्थिति में हर बिहारवासी के लिए यह बेहद जरूरी हो गया है कि वे अपनी नागरिक जिम्मेदारी निभाते हुए एक बार वोटर लिस्ट में अपना नाम अवश्य जांच लें. कहीं ऐसा न हो कि चुनाव के दिन आपको मतदान केंद्र पर जाकर पता चले कि आपका नाम ही लिस्ट में नहीं है.
क्यों हटाए जा रहे हैं नाम?
चुनाव आयोग की तरफ से जो डाटा जारी किया गया है, उसके अनुसार वोटर लिस्ट से जिन 51 लाख लोगों के नाम हटाए जा रहे हैं, उनमें:
18 लाख लोग ऐसे हैं जिनका निधन हो चुका है.
26 लाख लोगों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र बदल लिए हैं.
करीब 7 लाख लोगों के नाम दो जगह दर्ज पाए गए हैं.
इसके अलावा भी कुछ नाम तकनीकी गड़बड़ी या अधूरी जानकारी की वजह से हटा दिए गए हैं. इन सबके बीच यह खतरा हमेशा बना रहता है कि कुछ सही मतदाताओं के नाम भी गलती से लिस्ट से हट सकते है. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि आपका नाम अभी वोटर लिस्ट में बना हुआ है या नहीं.
कैसे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम?
अगर आप बिहार के निवासी और मतदाता हैं, तो नीचे बताए गए आसान तरीकों से अपने नाम की उपस्थिति वोटर लिस्ट में जांच सकते हैं:
चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: वेबसाइट लिंक है: voters.eci.gov.in
Search in Electoral Roll विकल्प चुनें:
यहां दो तरीके से आप नाम चेक कर सकते हैं:
EPIC नंबर (मतदाता पहचान पत्र पर लिखा नंबर)
या फिर नाम, पिता/पति का नाम, जन्म तिथि और निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी भरकर.
मोबाइल ऐप से भी कर सकते हैं जांच:
Voter Helpline App को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करें.
लॉगिन के बाद “Search Your Name in Electoral Roll” विकल्प से जानकारी भरें.
अगर आपके नाम की एंट्री दिखती है, तो आप निश्चिंत हो सकते हैं. लेकिन अगर नाम नहीं आता है, तो चिंता न करें, आप उसे दोबारा जोड़वा सकते हैं.
नाम हट गया है? तो दोबारा ऐसे जुड़वाएं
अगर आप बिहार में अभी भी रहते हैं, और मतदान के लिए पात्र हैं, लेकिन वोटर लिस्ट से आपका नाम हट गया है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग ने इसके लिए एक सुव्यवस्थित प्रक्रिया दी है.
Form-6 भरें:
सबसे पहले https://voters.eci.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं.
‘Form-6’ को भरें, जो कि वोटर लिस्ट में नया नाम जोड़ने या हटे हुए नाम को दोबारा जोड़ने के लिए होता है.
आवश्यक जानकारी दें:
अपना पूरा नाम, पता, जन्म तिथि, और संपर्क विवरण भरें.
अपने साथ कोई वैध पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या पते का प्रमाण अपलोड करें.
बीएलओ द्वारा सत्यापन:
आवेदन सबमिट करने के बाद आपके क्षेत्र का बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) आपके पते पर आकर भौतिक सत्यापन करेगा.
यदि दी गई जानकारी सही पाई जाती है तो आपका नाम दोबारा मतदाता सूची में जोड़ दिया जाएगा.
वोट डालना आपका हक है, इसे बचाए रखें
वोट देना लोकतंत्र में सबसे महत्वपूर्ण अधिकार है, और इसके लिए जरूरी है कि आपका नाम मतदाता सूची में हो. चुनाव से पहले लाखों नाम हटाए जा रहे हैं, जरूरी नहीं कि आप गलती से उनमें शामिल न हो गए हों. इसलिए आज ही समय निकालकर वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करें. अगर आपका नाम नहीं है, तो बिना देर किए ऑनलाइन फॉर्म भरें और फिर से अपने वोटिंग अधिकार को सुरक्षित करें.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement