ITR फाइल करने से पहले जान लें आपका PAN एक्टिव है या नहीं, वरना हो सकती है दिक्कत
ITR फाइल करने से पहले अपना PAN कार्ड चेक करना बहुत जरूरी है. अगर वह एक्टिव नहीं है, तो पहले उसे ठीक करें. एक छोटा-सा चेक आपकी बड़ी परेशानी को बचा सकता है.
Follow Us:
Pan Card: सरकार ने एक नियम बनाया है कि हर PAN कार्डधारक को अपना PAN कार्ड आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी है. अगर आपने समय रहते PAN को आधार से लिंक नहीं किया, तो आपका PAN इनएक्टिव या ‘इनऑपरेटिव’ हो सकता है. इसके अलावा, अगर किसी व्यक्ति के पास एक से ज्यादा PAN कार्ड हैं, तो उनमें से अतिरिक्त PAN को भी सरकार बंद कर सकती है.
पैन कार्ड बंद है या नहीं – कैसे जांचें?
Income Tax Department की वेबसाइट पर आप आसानी से यह चेक कर सकते हैं कि आपका PAN कार्ड एक्टिव है या नहीं. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
1. स्टेप 1: आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाएं
2. https://www.incometax.gov.in पर जाएं.
3. स्टेप 2: “Verify Your PAN” ऑप्शन चुनें
4.होमपेज पर ‘Quick Links’ सेक्शन में जाएं.
5. वहाँ “Verify Your PAN” या “Know your PAN status” जैसा विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
स्टेप 3: डिटेल्स भरें
1. अपना PAN नंबर, पूरा नाम, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर भरें.
2. कैप्चा कोड डालें और “Submit” पर क्लिक करें.
स्टेप 4: स्टेटस देखें
1. स्क्रीन पर आपका PAN कार्ड एक्टिव है या नहीं, ये लिखा हुआ आ जाएगा.
2. अगर लिखा आए "Your PAN is active and linked with Aadhaar" तो आप निश्चिंत हो सकते हैं.
अगर पैन इनएक्टिव है तो क्या करें?
अगर पता चलता है कि आपका PAN इनएक्टिव हो चुका है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप नीचे दिए गए स्टेप्स से इसे दोबारा एक्टिव कर सकते हैं:
1. सबसे पहले अपना PAN को आधार से लिंक करें
2. https://www.incometax.gov.in पर जाकर PAN को आधार से लिंक करने का विकल्प चुनें.
3. ₹1000 का जुर्माना भरकर आप यह लिंकिंग कर सकते हैं.
4. लिंकिंग हो जाने के बाद कुछ समय में PAN एक्टिवेट हो जाएगा.
ITR फाइल करने से पहले PAN की जांच क्यों जरूरी है?
1. अगर आपका PAN इनएक्टिव है, तो आप ITR फाइल नहीं कर पाएंगे.
2. टैक्स रिफंड नहीं मिलेगा.
3. भविष्य में पेनल्टी लग सकती है.
4. बैंकिंग, फाइनेंशियल और सरकारी कामकाज अटक सकते हैं.
ITR फाइल करने से पहले अपना PAN कार्ड चेक करना बहुत जरूरी है. अगर वह एक्टिव नहीं है, तो पहले उसे ठीक करें. एक छोटा-सा चेक आपकी बड़ी परेशानी को बचा सकता है. समय रहते PAN और आधार को लिंक करें और सभी जरूरी टैक्स संबंधी कार्य सुचारू रूप से करें.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement