Google भारत के लिए खड़ी करेगा मुश्किलें? जानें खान सर के वायरल वीडियो में किए गए दावे की सच्चाई
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें कहा जा रहा है कि गूगल भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. ये दावा करने वाला कोई और नहीं बल्कि पटना के फेमस शिक्षक खान सर है.
Follow Us:
खान सर ने एक वीडियो में कहा कि अमेरिका के कहने पर गूगल अपनी Gmail सर्विस को भारत में बंद कर देगा, और अगर ऐसा हुआ तो भारत में UPI या किसी दूसरी सर्विस को इस्तेमाल कर पाना मुश्किल हो जाएगा.
अमेरिका भारत में बंद कर देगा Gmail?
अमेरिका भारत में Gmail बंद कर देगा तो क्या होगा? क्या जीमेल बंद होने से मोबाइल सर्विसेस बंद हो जाएंगी? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो खान सर का है, जिसमें वो बता रहे हैं कि अमेरिका से रिश्ते खराब होने पर भारत को कैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
खान सर फेंकते हो ठीक है लेकिन इतना भी नहीं फेंकना
— Shivam Tyagi (Modi Ka Parivar) (@ShivamSanghi12) September 3, 2025
“अगर ट्रम्प ने इंडिया में Gmail ब्लॉक कर दिया तो UPI ब्लॉक होगा
असलियत:
क्या पागलपन है Gmail, AWS, GCP या Azure से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है। NPCI के अपने डेटा सेंटर हैं जो UPI चला रहे हैं
pic.twitter.com/YZp2OepfJe
गूगल अगर अपना सर्विसेस भारत में बंद करता है तो एक बार को इसकी वजह से दिक्कत हो सकती है. खान सर ने अपने वीडियो में कहा है कि प्ले स्टोर के नहीं रहने पर यूजर्स UPI सर्विसेस और BHIM जैसे ऐप्स को भी एक्सेस नहीं कर पाएंगे.
खान सर का भ्रामक दावा
वीडियो में जो दावा किया जा रहा है वो भ्रामक है. गूगल अगर Gmail सर्विसेस को बंद कर देगा, तो भी आप पूरी तरह से डिजिटल वर्ल्ड से कट नहीं जाएंगे. जीमेल के बंद होने पर आप सिर्फ गूगल की मेल सर्विस इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. बाकी तमाम दूसरी सर्विसेस बिना किसी दिक्कत के काम करती रहेंगी.
ये ऐप्स आपको थर्ड पार्टी स्टोर्स पर भी मिलते हैं. चूंकि, एंड्रॉयड गूगल के इकोसिस्टम का हिस्सा है, तो प्ले स्टोर को कंपनियां प्रमुखता से दिखाती हैं. तमाम चीनी ब्रांड के फोन्स में आपको थर्ड पार्टी स्टोर मिल जाएगा, जिससे आप जरूरी ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं Phone Pe का Indus App Store भी है. ये स्टोर अभी बिटा वर्जन में है, लेकिन आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
भारतीयों का डेटा भारत में ही किया जाएगा स्टोर
चीन में गूगल की सर्विसेस नहीं मिलती हैं. फिर भी चीन में लोग इंटरनेट से लेकर टेलीकॉम तक तमाम सेवाओं को इस्तेमाल करते हैं. इसकी वजह वहां मौजूद दूसरे विकल्प हैं. अगर गूगल भारत में पूरी तरह से अपनी सर्विसेस बंद कर देगा तो भी आपको इसका विकल्प मिल जाएगा. वहीं डेटा को लेकर खान सर ने दावा किया कि अमेरिका भारतीयों के सभी डेटा को एक्सेस कर रहा है. इस दावे की हकीकत ये है कि भारत सरकार डेटा लोकलाइजेशन पर काम कर रही है. यानी भारतीयों के डेटा को भारत में ही स्टोर किया जाएगा. डेटा लोकलाइजेशन पर भारत सरकार का खासा जोर है.
यह भी पढ़ें
खासकर संवेदनशील और वित्तीय डेटा भारत में ही स्टोर करना होता है. गूगल भी Google Pay का डेटा भारत में ही स्टोर करता है. अन्य डेटा को कंपनी दुनिया भर के कई सेंटर में बने अपने डेटा सेंटर में स्टोर करता है. आसान भाषा में कहें, तो गूगल कुछ जरूरी डेटा को भारत में स्टोर करता है, जबकि अन्य डेटा को ग्लोबल नेटवर्क में स्टोर करता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें