‘हम JNU में ही उनकी कब्र खोद देंगे’, VHP-बजरंग दल का लेफ्ट के खिलाफ हल्ला बोल, कहा-फोड़ देंगे जिहादियों की आंख!
JNU में वामपंथी संगठनों और छात्रों ने केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए सीमाएं लांघ दीं. ‘मोदी की कब्र खुदेगी’, ‘शाह की कब्र खुदेगी’ जैसे नारे लगाए गए, जिसके बाद VHP के दिल्ली प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने कहा, हम JNU में ही उनकी कब्र खोद देंगे.
Follow Us:
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक बार फिर बवाल मचा है, क्योंकि कुछ और उग्र वामपंथियों का पढ़ाई छोड़ कब्र खोदने में मन लगने लगा है. लेकिन अब मामला सिर्फ नारों तक सीमित नहीं रह गया है. JNU कैंपस में देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की कब्र खोदने की बात हुई, नारे लगे. अब इसका जवाब भी दिया जाने लगा है. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने JNU में लगे नारों के खिलाफ हुंकार भर दी है.
सारा विवाद बीते दिनों 2020 में JNU में हुई मारपीट की बरसी पर देशविरोधी और प्रधानमंत्री-गृह मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगने के बाद शुरू हुआ. इस दौरान वामपंथी संगठनों और छात्रों ने केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए सीमाएं लांघ दीं और ‘मोदी की कब्र खुदेगी, शाह की कब्र खुदेगी, JNU की धरती पर’ जैसे नारे लगाए गए.
विवादास्पद नारों के लिए JNU मशहूर
वैसे यह कोई पहली बार नहीं है जब JNU में इस तरह के नारे लगे हों. समय-समय पर इस तरह के विवादित नारे JNU में लगते रहे हैं, लेकिन अब ऐसे नारों का जवाब भी दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ लगे आपत्तिजनक नारों के विरोध में बजरंग दल ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ का कार्यक्रम रखा. वहीं VHP के दिल्ली प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने कहा, हम JNU में ही उनकी कब्र खोद देंगे.
‘हम उन्हीं की JNU में कब्र खोद देंगे’: सुरेंद्र गुप्ता
VHP नेता सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि JNU में जिन लोगों ने कहा कि वे कब्र खोदेंगे, हम उनकी JNU में ही कब्र खोद देंगे. वे घर तक नहीं जा पाएंगे, उनके मुंह पर कालिख पोतकर गधे पर बिठाएंगे. जो भी जिहादी यहां आए, उनकी कब्र सनातन ने खोदी है और जो जिहादी अभी आए हैं, उनकी कब्र बजरंग दल ही सनातन की धरती पर खोदेगा. यहां सभी देवता विराजमान हैं, जो हमें देश के दुश्मनों को मिटाने की शक्ति दें.
‘कोई आंख उठाएगा तो उसकी आंख फोड़ दी जाएगी’
वहीं VHP के दिल्ली प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना ने भी JNU में लगे विवादित नारों पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि JNU को संदेश देंगे कि हम इनके कुकर्मों को सफल नहीं होने देंगे. बहुत जल्द अखंड भारत का सपना पूरा करेंगे. अब हिंदू जाग गया है और अगर कोई आंख उठाएगा तो उसकी आंख फोड़ दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि 1000 साल पहले एक लुटेरा गजनी आया था और सोमनाथ मंदिर को लूटा था. उसने बार-बार तोड़ा, हमने बार-बार बनाया और आज वह अपने पुराने स्वरूप से भी ज्यादा भव्य बना है. हमने 500 साल संघर्ष किया और प्रभु राम जी का मंदिर बनाया. यह हमारा संकल्प है कि जो हमसे टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा.
VHP ने हनुमान चालीसा पाठ को लेकर कहा कि यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि एक वैचारिक जवाब भी है. जहां अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर राष्ट्र को अपमानित किया जाता है, वहां राष्ट्रधर्म की स्पष्ट, तार्किक और मर्यादित आवाज जरूरी है. विरोध केवल शोर से नहीं, बल्कि विचार, इतिहास और सत्य से होता है. इसलिए युवाओं को भ्रम नहीं, दिशा चाहिए और यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है.
एक ओर जहां VHP और बजरंग दल ने मोर्चा खोला हुआ है, वहीं दूसरी तरफ BJP के नेता भी JNU में लगे नारों पर बयान दे रहे हैं. इससे पहले दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, सांपों के सिर कुचले जा रहे हैं, इसलिए ये बिलबिला रहे हैं.
VHP ने बनाया लेफ्ट को उन्हीं की भाषा में जवाब देने का मन!
कुल मिलाकर देखा जाए तो VHP ने ठान लिया है कि JNU के इन उग्र लेफ्ट वालों को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा और उन्हें जवाब दिया जाएगा. आपको बता दें कि फिलहाल मोदी-शाह की कब्र खोदने वाले नारों पर मामला दर्ज हो गया है. JNU के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर ने आधिकारिक तौर पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. दिल्ली पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है.
दिल्ली पुलिस ने 9 आरोपियों को किया नामजद
प्रशासन ने अपनी शिकायत में 9 छात्रों को मुख्य रूप से नामजद किया है, जिनमें JNU छात्र संघ के पदाधिकारी भी शामिल हैं. वहीं 8 छात्र, जो प्रदर्शन में सक्रिय रूप से नारे लगा रहे थे, वे भी पहचाने गए हैं.
बताते चलें कि यह नारेबाजी इसलिए हुई क्योंकि 5 जनवरी 2026 को सुप्रीम कोर्ट ने 2020 दिल्ली दंगों के मामले में आरोपी और पूर्व JNU छात्र उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इससे JNU के छात्र आक्रोशित हो गए और जमकर नारेबाजी की और मोदी-शाह की कब्र खोदने का सपना देखने लगे.
खैर, JNU वाले प्रधानमंत्री मोदी की कब्र खोदने के लिए चिल्ला रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी सोमनाथ से भारत की सांस्कृतिक विरासत को संजोते हुए दुनिया और कब्र खोदने का सपना देखने वालों को संदेश दे रहे हैं कि तुम जितनी गालियां दोगे, उतना ही हमारा उदय होगा.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement