Advertisement

कनॉट प्लेस के विज्ञापन बोर्ड पर फिर चली अश्लील वीडियो

कनॉट प्लेस के बिलबोर्ड पर गुरुवार रात एक अश्लील वीडियो ने राहगीरों को चौंका दिया। वीडियो कुछ सेकंड्स का था, जिसने लोगों को शर्मिंदगी महसूस करवाई और उन्होंने तुरंत अधिकारियों को कॉल कर वीडियो हटाने की मांग की। दिल्ली पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

25 Aug, 2024
( Updated: 06 Dec, 2025
06:07 AM )
कनॉट प्लेस के विज्ञापन बोर्ड पर फिर चली अश्लील वीडियो

दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक बार फिर से डिजिटल विज्ञापन बोर्ड पर अश्लील वीडियो चलने से हड़कंप मचा हुआ है। यह घटना गुरुवार रात लगभग 10:30 बजे हुई, जब H ब्लॉक में लगे एक डिजिटल बोर्ड पर अचानक अश्लील फिल्म चलने लगी। इस समय वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने जब यह देखा तो तुरंत अपने मोबाइल से इस घटना का वीडियो बना लिया और इसकी शिकायत पुलिस से की।

दिल्ली पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह बोर्ड किसी ने हैक कर लिया था या फिर जानबूझकर किसी ने इस प्रकार की हरकत की है।

यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली में इस तरह की घटना सामने आई हो। इससे पहले भी राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर इसी तरह की घटना हो चुकी है। उस समय मेट्रो स्टेशन पर लगी एक स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलने लगी थी, जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया था। कई लोगों ने उस घटना का वीडियो भी अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था। उस मामले की जांच में सीसीटीवी फुटेज से पता चला था कि तीन लड़कों ने वाई-फाई का इस्तेमाल कर LED स्क्रीन को अपने मोबाइल से कनेक्ट किया था और अश्लील फिल्म चला दी थी। यह घटना जिस वक्त हुई उस समय राजीव चौक मेट्रो स्टेशन लोगों से खचाखच भरा हुआ था।

डीएमआरसी के प्रवक्ता ने उस वक्त कहा था कि स्टेशन पर लगे विज्ञापन स्क्रीन प्राइवेट कांट्रैक्टर को दी गई थी। अगर स्टेशन परिसर में इस तरह की अश्लील क्लिप चली है, तो इसकी जांच की जाएगी और नियमों के अनुसार कांट्रैक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें

जिसके बाद एक बार फिर से कनॉट प्लेस की ताज़ा घटना होना सुरक्षा और निगरानी पर कई सवाल खड़े कर रहा है। हालांकि पुलिस इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है ताकि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें