झारखंड के देवघर में ट्रेन और ट्रक में LIVE टक्कर, रेल फाटक पर मची अफरा-तफरी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

झारखंड के देवघर में ट्रेन और ट्रक में LIVE टक्कर हो गई. जानकारी के मुताबिक रेलवे फाटक खुला था, इस बीच ट्रेन घर आ गई. हालांकि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. 2 बाइक सवार घायल बताए जा रहे हैं. ये दुर्घटना सुबह 9:38 बजे की बताई जा रही है.

झारखंड के देवघर में ट्रेन और ट्रक में LIVE टक्कर, रेल फाटक पर मची अफरा-तफरी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Deoghar Train Accident (Screengrab)

झारखंड के देवघर में जसीडीह-मधुपुर रेलखंड पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. दरअसल डाउन लाइन पर गोंडा से आसनसोल जा रही ट्रेन संख्या 13510 गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस ने एक चावल से भरे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई और कोई बड़ी रेल दुर्घटना नहीं हुई. हालांकि दो बाइक सवार घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा रोहिणी-नावाडीह रेलवे फाटक के पास हुआ.

देवघर में ट्रेन हादसे का वीडियो वायरल

अब इस रेल हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दुर्घटना के वक्त रेल फाटक खुला हुआ था. इस दौरान ट्रक फाटक और पटरियों के बीच फंसा हुआ था. जैसे ही ट्रेन आई, इसकी जोरदार टक्कर हो गई. इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई.

आपको बता दें कि हादसे के तुरंत बाद सुरक्षा के लिहाज से डाउन लाइन और अप लाइन दोनों पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई.

चावल से भरा था ट्रक

ट्रेन के चावल से भरे ट्रक को टक्कर मारने और रेल फाटक पर हुए हादसे के बाद जाम की स्थिति बन गई. इस वजह से यहां पर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई ट्रेनें अपने-अपने स्थानों पर ही रोक दी गईं. जानकारी के मुताबिक यह हादसा सुबह करीब 9:38 बजे हुआ. 

रेल फाटक खुला था

सूचना मिलते ही रेल अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हालात को संभाला. कहा जा रहा है कि करीब एक घंटे से अधिक समय तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा. हालांकि इसके बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी. वहीं सुबह लगभग 10:55 बजे अप लाइन को दोबारा चालू कर दिया गया.

ट्रेन-ट्रक की टक्कर हादसे की जांच के आदेश दिए गए

यह भी पढ़ें

इसके बाद आसनसोल–झाझा पैसेंजर ट्रेन को सुरक्षित रूप से पास कराया गया. रेल सूत्रों के मुताबिक इस रेल हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही और ट्रैक को जल्द से जल्द क्लियर करने का काम किया. अब सब कुछ सामान्य है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें