यहां किराए पर मिल रहीं खूबसूरत 'बीवियां'... खाना बनाएंगी, साथ घूमेंगी और फैमिली जैसा माहौल भी देंगी, पसंद आ जाए तो...
‘रेंटल वाइफ’ सर्विस में कोई भी पुरुष पैसे देकर एक महिला को तय समय के लिए पत्नी की तरह साथ रख सकता है. इस दौरान महिला उसके लिए खाना बनाती है, साथ घूमती है और फैमिली जैसा माहौल देती है. हालांकि यह सिर्फ एक कॉन्ट्रैक्ट होता है,
Follow Us:
थाईलैंड की नाइटलाइफ़ और बीच तो मशहूर हैं ही, लेकिन अब यहां एक नया और चौंकाने वाला ट्रेंड सुर्खियां बटोर रहा है ‘किराये की पत्नी’ यानी रेंटल वाइफ. सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन पटाया जैसे शहरों में यह ट्रेंड अब आम होता जा रहा है.
‘रेंटल वाइफ’ सर्विस में कोई भी पुरुष पैसे देकर एक महिला को तय समय के लिए पत्नी की तरह साथ रख सकता है. इस दौरान महिला उसके लिए खाना बनाती है, साथ घूमती है और फैमिली जैसा माहौल देती है. हालांकि यह सिर्फ एक कॉन्ट्रैक्ट होता है, जिसे शादी का दर्जा नहीं मिलता. हाँ, अगर चाहें तो दोनों आपसी सहमति से शादी भी कर सकते हैं.
आखिर कैसे हुआ इस ट्रेंड का खुलासा?
हाल ही में आई किताब “Thai Taboo: The Rise of Wife Rental in Modern Society” ने इस अजीबोगरीब ट्रेंड से पर्दा उठाया है. लेखक लावर्ट ए. इम्मैनुअल के मुताबिक, ज्यादातर गरीब परिवारों की महिलाएं इसमें जुड़ती हैं. इनमें बड़ी संख्या उन महिलाओं की होती है जो नाइट क्लब और बार में काम करती हैं, जहां उनकी मुलाकात विदेशी पर्यटकों से होती है.
ऐसे तय होता है ‘रेंटल वाइफ’ का दाम
रेंटल वाइफ की कीमत कोई तयशुदा नहीं होती. यह महिला की उम्र, खूबसूरती, पढ़ाई-लिखाई और रिश्ता कितने समय तक रखना है, इन सब पर निर्भर करती है. मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि इसकी कीमत 1,600 डॉलर (करीब 1.4 लाख रुपये) से लेकर 1,16,000 डॉलर (यानी 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा) तक हो सकती है.
धीरे-धीरे यह ट्रेंड थाईलैंड में एक बड़े इंडस्ट्री का रूप ले चुका है. इसने कई महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत तो किया है, लेकिन साथ ही यह समाज और नैतिकता पर गहरे सवाल खड़े करता है. सरकार भी अब इस पर चिंता जता रही है और महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त कानून लाने की बात कर रही है.
स्पीड से भागती जिंदगी और बढ़ते अकेलेपन ने इस अजीबोगरीब ट्रेंड को और हवा दी है.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें