Advertisement

WhatsApp ने मचाई धूम! अब Voice Message बिना सुने पढ़ें, ये तरीका आपको हैरान कर देगा

WhatApp Features: यह फीचर सिर्फ समय बचाने का काम नहीं करता, बल्कि उन मौकों पर बहुत मददगार साबित होता है जब वॉइस मैसेज सुनना संभव न हो। जैसे, ऑफिस में मीटिंग के दौरान या सार्वजनिक जगह पर.

Image Source: Social Media

WhatsApp ने एक ऐसा फीचर पेश किया है जो वॉइस मैसेज को सीधे टेक्स्ट में बदल देता है। सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये सबकुछ आपके फोन पर होता है. यानी आपका ऑडियो या टेक्स्ट किसी तीसरी पार्टी जैसे WhatsApp या अन्य ऐप्स को नहीं भेजा जाता। इस फीचर को एंड्रॉइड और iPhone दोनों पर इस्तेमाल किया जा सकता है, और आप इसे अपनी पसंद से कभी भी ऑन या ऑफ कर सकते हैं।


फीचर कैसे एक्टिव करें


वॉइस मैसेज को टेक्स्ट में बदलने के लिए सबसे पहले इसे सेटिंग्स में एक्टिव करना होता है. इसके लिए:


WhatsApp खोलें,
सेटिंग्स में जाएँ.

‘चैट’ विकल्प पर क्लिक करें.

 यहाँ ‘वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट’ का सेक्शन मिलेगा.


इसे ऑन या ऑफ कर सकते हैं और अपनी पसंद की भाषा भी चुन सकते हैं.


अगर आप बाद में भाषा बदलना चाहें तो वह भी संभव है.

 इसका मतलब है कि ट्रांसक्रिप्शन हमेशा उस भाषा में दिखेगा जिसे आप आसानी से समझते हैं.

वॉइस मैसेज ट्रांसक्राइब करना


एक बार फीचर चालू हो जाए, तो वॉइस मैसेज को टेक्स्ट में बदलना बेहद आसान है. जिस चैट में मैसेज आया है, वहाँ जाएँ, उस वॉइस मैसेज पर टैप करें और ‘ट्रांसक्राइब’ पर क्लिक करें. कुछ ही सेकंड में मैसेज का पूरा टेक्स्ट ऑडियो के नीचे दिखाई देने लगेगा।
अगर मैसेज लंबा हो, तो उसे बड़ा करके पूरा पढ़ने का विकल्प भी मिलेगा. कभी-कभी बड़े मैसेज को टेक्स्ट में बदलने में थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन एक बार ट्रांसक्रिप्शन तैयार हो जाए तो पढ़ना बहुत आसान और स्पष्ट रहता है.

क्यों है यह फीचर उपयोगी

यह फीचर सिर्फ समय बचाने का काम नहीं करता, बल्कि उन मौकों पर बहुत मददगार साबित होता है जब वॉइस मैसेज सुनना संभव न हो। जैसे, ऑफिस में मीटिंग के दौरान या सार्वजनिक जगह पर. यह स्मार्ट और प्राइवेसी-फ्रेंडली विकल्प है, क्योंकि आपका डेटा हमेशा आपके फोन में ही रहता है.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →