WhatsApp ला रहा है एक ख़ास फीचर, अब आप बना सकेंगे अपना खुद का चैटबॉट...जानिए कैसे
Meta का यह AI फीचर पहले से ही Messenger और Instagram पर उपलब्ध है. यह सीधे Meta के AI स्टूडियो से जुड़ा हुआ है, जिससे यूजर्स को अपनी आवश्यकताओं के अनुसार कस्टमाइज्ड AI चैटबॉट बनाने की सुविधा मिलती है. इस फीचर में बातचीत का अनुभव बिलकुल नियमित चैटिंग जैसा ही सहज रहेगा.

दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक बेहद रोमांचक और गेम-चेंजिंग फीचर जारी किया है. अब आप सीधे अपने चैट विंडो से ही एक AI चैटबॉट (AI Chatbot) से बात कर पाएंगे. यह सिर्फ एक साधारण अपडेट नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को आपकी रोज़मर्रा की बातचीत का हिस्सा बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
Meta का यह AI फीचर पहले से ही Messenger और Instagram पर उपलब्ध है. यह सीधे Meta के AI स्टूडियो से जुड़ा हुआ है, जिससे यूजर्स को अपनी आवश्यकताओं के अनुसार कस्टमाइज्ड AI चैटबॉट बनाने की सुविधा मिलती है. इस फीचर में बातचीत का अनुभव बिलकुल नियमित चैटिंग जैसा ही सहज रहेगा.
अभी चुनिंदा Android यूजर्स के लिए है Custom AI Chatbot
WABetainfo, WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट है. इस वेबसाइट ने AI Chatbot की जानकारी दी. रिपोर्ट के अनुसार, Custom AI Chatbot फीचर अभी चुनिंदा Android यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है. यह फीचर 2.25.18.4 Android वर्जन में नजर आया है.
इस फीचर को साल की शुरुआत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था और इसका नाम Create AI हो सकता है. इससे आप ऐप के अंदर ही AI को एक्सपीरियंस कर सकेंगे.
इसका इस्तेमाल बेहद आसान है. आपको ऐप के अंदर दिए गए “Create AI” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आप इसे अपनी ज़रूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकेंगे जैसे आप इसे अपना डिजिटल कोच बना सकते हैं, दोस्त बना कर बात कर सकते हैं या किसी जानकारी को प्राप्त करने के लिए असिस्टेंट भी बना सकते हैं.
जैसे-जैसे यह फीचर दुनिया भर में रोलआउट होगा, यह देखना दिलचस्प होगा कि यूजर्स इसे कैसे अपनाते हैं और यह मैसेजिंग के भविष्य को कैसे आकार देता है.