Advertisement

Apple की इस पॉपुलर ऐप का सफर खत्म, नए यूजर्स नहीं कर पाएंगे डाउनलोड

iPhone: Apple ने अपनी एक पॉपुलर वीडियो एडिटिंग ऐप Clips को बंद करने का फैसला किया है. यह ऐप अब App Store से हटा दी गई है और 10 अक्टूबर 2025 से नए यूजर्स इसे डाउनलोड नहीं कर पाएंगे.

14 Oct, 2025
( Updated: 14 Oct, 2025
08:00 PM )
Apple की इस पॉपुलर ऐप का सफर खत्म, नए यूजर्स नहीं कर पाएंगे डाउनलोड
Source: Apple

Apple ने अपनी एक पॉपुलर वीडियो एडिटिंग ऐप Clips को बंद करने का फैसला किया है. यह ऐप अब App Store से हटा दी गई है और 10 अक्टूबर 2025 से नए यूजर्स इसे डाउनलोड नहीं कर पाएंगे. हालांकि, जिन लोगों के पास पहले से यह ऐप है, वे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन अब उन्हें कोई नया अपडेट नहीं मिलेगा. इसका मतलब यह है कि अगर ऐप में कोई तकनीकी दिक्कत या बग आता है, तो Apple उसे ठीक नहीं करेगा, जिससे भविष्य में इस ऐप का इस्तेमाल करना मुश्किल हो सकता है.

जिनके पास पहले से ऐप है, वो कर सकेंगे दोबारा डाउनलोड

Apple ने अपने ब्लॉग में साफ किया कि अब नए यूजर्स Clips ऐप डाउनलोड नहीं कर सकते. लेकिन जिन यूजर्स ने पहले यह ऐप डाउनलोड की थी, वे अपने Apple ID से इसे दोबारा डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि, अब यह ऐप किसी तरह का अपडेट या नया फीचर नहीं पाएगी. इसलिए Apple ने पुराने यूजर्स को सलाह दी है कि अगर उन्होंने इसमें कोई वीडियो प्रोजेक्ट बनाया है, तो उसे किसी दूसरी वीडियो एडिटिंग ऐप में ट्रांसफर कर लें या फिर फोन में सेव कर लें.

वीडियो को कैसे सेव करें?

अगर आप Clips ऐप में बने किसी वीडियो को सेव करना चाहते हैं, तो ये करना बहुत आसान है. सबसे पहले ऐप ओपन करें और उस प्रोजेक्ट को खोलें जिसमें आपका वीडियो है. फिर उस वीडियो को चुनें जिसे आप सेव करना चाहते हैं. इसके बाद एडिटिंग टूल्स को बाईं ओर (left swipe) करें। वहां आपको "Save Clip" का ऑप्शन दिखेगा. उस पर टैप करते ही वीडियो आपके फोन की गैलरी में सेव हो जाएगा.

कब और क्यों लॉन्च हुई थी Clips ऐप?

Apple ने Clips ऐप को साल 2017 में लॉन्च किया था. इसका मकसद था कि लोग आसानी से छोटे-छोटे वीडियो बना सकें, उन्हें इमोजी, फिल्टर और म्यूजिक के साथ एडिट कर सकें, और फिर सोशल मीडिया पर शेयर करें. यह ऐप Snapchat और Instagram जैसे ऐप्स का एक विकल्प मानी जा रही थी. हालांकि, इसमें खुद का कोई सोशल नेटवर्क नहीं था. शुरुआत में इसे कुछ अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन समय के साथ इसकी पॉपुलैरिटी घटती चली गई। Apple ने भी कुछ समय बाद इसके लिए बड़े अपडेट्स देना बंद कर दिया और सिर्फ छोटी-मोटी बग फिक्स ही करता रहा.

अब क्या करें यूजर्स?

अगर आप उन लोगों में से हैं जो Clips ऐप का इस्तेमाल करते थे, तो अब सही समय है कि आप अपने सारे वीडियो को फोन में सेव कर लें और किसी दूसरी एडिटिंग ऐप का इस्तेमाल शुरू करें. App Store पर कई बेहतरीन वीडियो एडिटिंग ऐप्स मौजूद हैं जो और भी ज्यादा फीचर्स देती हैं. Apple ने फिलहाल Clips ऐप को पूरी तरह से बंद नहीं किया है, लेकिन कोई भी नया फीचर या सपोर्ट नहीं मिलने का मतलब यही है कि ये ऐप अब धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें