फोन आते ही दिखेगा कॉलर का नाम, ट्रूकॉलर जैसे थर्ड-पार्टी ऐप से मिलेगा छुटकारा
TRAI बहुत जल्द देशभर में यह फीचर लॉन्च करने जा रहा है. एक बार शुरू हो जाने के बाद भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा जहां कॉल करने वाले का नाम सीधे मोबाइल नेटवर्क से दिखाया जाता है.
Follow Us:
अगर आप भी रोजाना किसी अजनबी नंबर से आने वाली कॉल से परेशान होते हैं, तो अब राहत की खबर है. जल्द ही ऐसा सिस्टम आने वाला है जिससे जब कोई कॉल आएगी, तो सिर्फ नंबर ही नहीं बल्कि कॉल करने वाले का असली नाम भी आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा. यह सुविधा टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की तरफ से शुरू की जा रही है. इस फीचर का नाम है CNAP (Calling Name Presentation)। इसके जरिए कॉल आने पर कॉलर का नाम उसी डेटा से दिखेगा, जिससे उसका सिम कार्ड रजिस्टर्ड है.
क्या है CNAP फीचर?
CNAP यानी Calling Name Presentation एक ऐसा फीचर है, जो कॉल आने पर कॉलर का नाम दिखाएगा ठीक वैसे ही जैसे ट्रू कॉलर ऐप दिखाता है, लेकिन यह सिस्टम सीधा सरकारी और टेलीकॉम डेटाबेस से जुड़ा होगा, इसलिए जानकारी बिल्कुल असली और भरोसेमंद होगी.
TRAI का कहना है कि यह फीचर आने के बाद भारत दुनिया का सबसे बड़ा वेरीफाइड कॉलर आईडी सिस्टम बन जाएगा. देश में इसका सफल परीक्षण भी किया जा चुका है.
कैसे करेगा काम?
- जब कोई आपको कॉल करेगा, तो उसका नाम उसी डेटा से लिया जाएगा जो टेलीकॉम ऑपरेटर के रिकॉर्ड में मौजूद है.
- अगर किसी व्यक्ति ने सिम लेते समय अपने असली नाम से रजिस्ट्रेशन किया है, तो वही नाम आपकी स्क्रीन पर दिखेगा.
- इससे आपको तुरंत समझ में आ जाएगा कि कॉल किसी जान-पहचान वाले की है, किसी कंपनी की है या फिर कोई स्पैम कॉल (फर्जी कॉल) है. अगर कॉल संदिग्ध लगे तो आप उसे आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं.
नहीं होगी किसी ऐप या इंटरनेट की जरूरत
- CNAP फीचर की सबसे खास बात यह है कि इसके लिए ना कोई ऐप डाउनलोड करनी होगी और ना ही इंटरनेट की जरूरत होगी.
- यह सुविधा सभी यूज़र्स के लिए फ्री (मुफ्त) में उपलब्ध होगी चाहे वो बेसिक फोन इस्तेमाल करते हों या फिर स्मार्टफोन.
- अगर कोई व्यक्ति यह सुविधा नहीं चाहता है, तो उसे इसे बंद करने (opt-out) का विकल्प भी मिलेगा.
क्यों जरूरी है यह फीचर?
- हर दिन देशभर में लाखों स्पैम और धोखाधड़ी वाली कॉल्स की शिकायतें मिलती हैं. कुछ कॉल्स बैंक, बिजली बिल या मोबाइल सेवा बंद करने के नाम पर लोगों को डराकर ठगी करती हैं.
- कई बार बुजुर्ग या साधारण लोग ऐसी कॉल्स के झांसे में आ जाते हैं. CNAP आने से ऐसी घटनाओं पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकेगी.
- यह फीचर लोगों को प्राइवेसी और सुरक्षा दोनों देगा. अब कोई भी कॉल आने पर आप आसानी से तय कर पाएंगे कि उसे उठाना है या नहीं.
जल्द होगा लॉन्च
यह भी पढ़ें
TRAI बहुत जल्द देशभर में यह फीचर लॉन्च करने जा रहा है. एक बार शुरू हो जाने के बाद भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा जहां कॉल करने वाले का नाम सीधे मोबाइल नेटवर्क से दिखाया जाता है. इससे लोगों को न सिर्फ फर्जी कॉल्स से राहत मिलेगी बल्कि मोबाइल यूज़र्स का भरोसा भी बढ़ेगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें