Advertisement

iPhone पर महंगा और Android पर सस्ता किराया वसूल रही है Ola-Uber, सरकार ने मांगा जवाब

Ola-Uber Charges: दोनों कंपनियां के ऐप्स पर किराया विभिन्न फ़ोन मॉडल्स के आधार पर बदलता हैं। इस मुददे पर मंत्रालय ने तुरंत कदम उठाया और कंपनियों से सफाई मांगी हैं।

23 Jan, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
06:17 AM )
iPhone पर महंगा और Android पर सस्ता किराया वसूल रही है Ola-Uber, सरकार ने मांगा जवाब
Google

Ola-Uber Charges: भारत सरकार ने कैब एग्रीगेटर कंपनियां Ola और Uber से सवाल पूछा है कि क्यों iPhone और एंड्राइड फ़ोन यूजर्स के लिए किराया अलग अलग दिखता हैं। हाल ही में कुछ रिपोर्टर्स सामने आई थी, जिनमें खुलासा हुआ था कि इन दोनों कंपनियां के ऐप्स पर किराया विभिन्न फ़ोन मॉडल्स के आधार पर बदलता हैं। इस मुददे पर मंत्रालय ने तुरंत कदम उठाया और कंपनियों से सफाई मांगी हैं।आइए जानते हैं इस खबर को विस्तार से ....

क्या है मामला ?

हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स में यह जानकारी मिली कि ओला और उबर ऐप्स पर एक ही रुट के लिए भी iPhone और Android यूजर्स को अलग-अलग कीमतें दी जाती हैं। उदहारण के लिए, एक ही यात्रा के लिए अगर आप iPhone का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपका किराया Android फ़ोन इस्तेमाल करने वाले यूजर से ज्यादा हो सकता हैं।  शुरूआती जांच में यह पाया गया है कि अलग -अलग फ़ोन मॉडल्स के कारण कीमतों में भिन्नता आ रही थी।  इस मामले पर तुरंत एक्शन लेते हुए , भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ़ कंज्यूमर अफेयर्स ने दोनों कंपनियों से जवाब मांगा हैं , कि आखिरकार ऐसा क्यों हो रहा हैं। 

सरकार का कदम 

CCPA ने अपनी और से Ola और Uber को नोटिस भेजा हैं , और उनसे इस मुद्दे पर सफाई मांगी हैं। मंत्रालय ने इन कंपनियों से यह पूछा हैं कि क्या यह भेदभाव उपभोगताओं के खिलाफ तो नहीं हैं ,और क्या ऐसा करना क़ानूनी रुप से उचित हैं।  

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था पोस्ट 

दिसंबर 2024 में यह मामला आया था ,जब एक यूजर ने ट्विटर पर दो फोन कि तस्वीर शेयर की  थी , जिसमें उबर ऐप के लिए एक विशेष स्थान के लिए कथित तौर पर अलग अलग किराए दिखाए गए  था।  जैसे ही उनका पोस्ट वायरल हुआ तब उबर ने आरोपों का जवाब देते हुए इस बात से इंकार किया हैं कि फोन की वजह से अलग अलग किराए दिखाए गए हैं।  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें