Advertisement

अब हर किसी को नहीं भेज पाएंगे अनलिमिटेड मैसेज, WhatsApp ला रहा है New Chat Message Limit फीचर

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने की तैयारी में है, जिसका नाम है “New Chat Message Limit”. आने वाले दिनों में यह फीचर ऐप में शामिल किया जा सकता है.

Source: Social Media

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने की तैयारी में है, जिसका नाम है “New Chat Message Limit”. आने वाले दिनों में यह फीचर ऐप में शामिल किया जा सकता है. यह बदलाव खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जिन्हें बार-बार स्पैम या अनचाहे मैसेज मिलते हैं.

क्या है New Chat Message Limit फीचर?

इस फीचर के आने के बाद जब आप किसी नई चैट में मैसेज करेंगे  यानी किसी ऐसे व्यक्ति को, जिससे आपने पहले बात नहीं की  तो आप केवल एक निश्चित संख्या तक ही मैसेज भेज पाएंगे.जब यह सीमा पूरी हो जाएगी, तो उस चैट में आगे मैसेज नहीं भेजा जा सकेगा. अगर लिमिट 5 मैसेज की रखी गई है, तो आप किसी अनजान यूजर को सिर्फ 5 मैसेज तक ही भेज पाएंगे. उसके बाद चैट रुक जाएगी, जब तक वह व्यक्ति जवाब न दे.

लिमिट से पहले मिलेगा अलर्ट

WhatsApp यूजर्स को यह भी बताएगा कि लिमिट पूरी होने वाली है.
यानी, जब आप लिमिट के करीब होंगे, तो ऐप आपको एक अलर्ट या नोटिफिकेशन दिखाएगा. इससे यूजर को पहले से पता चल जाएगा कि अब सिर्फ कुछ ही मैसेज और भेजे जा सकते हैं.

क्यों लाया जा रहा है यह फीचर?

  • इस नए फीचर का सबसे बड़ा मकसद है, स्पैम और अनजान मैसेज से यूजर्स की सुरक्षा.
  • कई बार लोग किसी नए नंबर से लगातार मैसेज करते हैं, लेकिन सामने वाला जवाब नहीं देता. ऐसे में चैट को सीमित कर देना यूजर को परेशान करने वालों से बचा सकता है.
  • यह फीचर WhatsApp को एक और सुरक्षित व भरोसेमंद प्लेटफॉर्म बनाने की दिशा में एक कदम है.

WABetaInfo ने दी जानकारी

यह फीचर सबसे पहले WABetaInfo नाम की वेबसाइट ने देखा है.
यह वेबसाइट WhatsApp के बीटा वर्जन और आने वाले फीचर्स को ट्रैक करती है.
रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर फिलहाल Android 2.25.31.5 बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है. यानी यह अभी हर किसी के लिए उपलब्ध नहीं है.

कितनी होगी लिमिट?

अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि यह मैसेज लिमिट साप्ताहिक (weekly) होगी या मासिक (monthly).
WhatsApp इस पर टेस्टिंग कर रहा है, इसलिए आने वाले समय में इसके बारे में और जानकारी सामने आएगी.

यूजर्स को क्या फायदा होगा?

अनजान नंबर से आने वाले मैसेज कम होंगे.
स्पैम, फ्रॉड या विज्ञापन भेजने वालों की दिक्कत बढ़ेगी.
यूजर्स सिर्फ जरूरी और असली बातचीत कर पाएंगे.
WhatsApp का इस्तेमाल और सुरक्षित महसूस होगा.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →