अब WhatsApp स्टेटस की नहीं रहेगी टेंशन, खुद ही हट जाएगा तय समय पर....
WhatsApp का यह नया फीचर प्रोफेशनल्स, बिजी यूजर्स और उन लोगों के लिए खासा उपयोगी होगा जो अपनी प्रोफाइल को अपडेटेड रखना पसंद करते हैं लेकिन हर बार मैन्युअली स्टेटस बदलना नहीं चाहते. Disappearing Status फीचर के आने से प्रोफाइल का About सेक्शन अधिक स्मार्ट, डायनामिक और प्राइवेट बन जाएगा. अब देखना होगा कि यह फीचर पब्लिक रोलआउट के बाद कितना पॉपुलर होता है.
Follow Us:
WhatsApp लगातार अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर और यूजर-फ्रेंडली बनाने के लिए नए-नए फीचर्स पर काम कर रहा है. अब कंपनी ने iPhone यूजर्स के लिए एक खास और उपयोगी फीचर लाने की तैयारी की है, जिसका नाम है, Disappearing Status. यह वही फीचर है जिसे कुछ समय पहले एंड्रॉइड बीटा वर्जन में देखा गया था और अब इसे iOS बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है. यह फीचर WhatsApp यूजर्स को अपने About सेक्शन (स्टेटस) को एक तय समय के बाद अपने-आप हटाने की सुविधा देगा, जिससे यूजर की प्रोफाइल अधिक डायनामिक और निजी बन सकेगी.
क्या है Disappearing Status फीचर और कैसे करेगा काम?
Disappearing Status फीचर के ज़रिए यूजर अब अपने WhatsApp प्रोफाइल के “About” सेक्शन में जो भी स्टेटस लिखेंगे जैसे “Busy in meeting”, “On vacation”, “Do not disturb” आदि उसे एक टाइमर के साथ सेट कर सकेंगे। इसका मतलब है कि यूजर को यह चिंता नहीं करनी पड़ेगी कि स्टेटस को मैन्युअली हटाना है या अपडेट करना है. एक बार टाइम सेट कर देने के बाद, वह स्टेटस अपने आप तय समय पर गायब हो जाएगा. यह फीचर विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी हो सकता है जो अपने स्टेटस को परिस्थिति के अनुसार अस्थायी रूप में रखना पसंद करते हैं.
कितने समय के लिए स्टेटस सेट किया जा सकेगा?
इस फीचर के तहत WhatsApp यूजर्स को स्टेटस के लिए अलग-अलग टाइम ड्यूरेशन सेट करने का विकल्प मिलेगा. यूजर चाहें तो स्टेटस को 30 मिनट, चंद घंटे, 1 दिन, 1 हफ्ता, या फिर कस्टम टाइमर के साथ एक महीने तक के लिए भी सेट कर सकते हैं. एक बार निर्धारित समय पूरा हो जाने के बाद, स्टेटस अपने आप गायब हो जाएगा और यूजर को इसे मैन्युअली हटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
कहां दिखेगा यह नया स्टेटस?
Disappearing Status केवल प्रोफाइल के “About” सेक्शन में ही नहीं बल्कि WhatsApp के अन्य कई हिस्सों में भी दिखाई देगा. यह स्टेटस चैट लिस्ट, चैट इंफो स्क्रीन, और चैट हेडर में भी दिखाई देगा. खास बात यह है कि यह स्टेटस Last Seen इंडिकेटर के साथ इंटरचेंज होता रहेगा, यानी यूजर की उपलब्धता और स्टेटस को देखने का तरीका और भी स्पष्ट होगा. इसके अलावा, WhatsApp इसमें अलग-अलग इमोजी को शामिल करने की सुविधा भी दे सकता है, जिससे स्टेटस और भी आकर्षक और एक्सप्रेसिव बन सके.
क्या बदलेगी प्राइवेसी सेटिंग?
इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए यूजर को किसी नई प्राइवेसी सेटिंग की जरूरत नहीं होगी. WhatsApp की मौजूदा प्राइवेसी सेटिंग्स ही तय करेंगी कि कौन व्यक्ति आपका About स्टेटस देख सकता है। साथ ही, यदि यूजर चाहे तो टाइम खत्म होने से पहले अपने स्टेटस को एडिट या डिलीट भी कर सकता है. हालांकि, टाइमर पूरा हो जाने के बाद स्टेटस दूसरों के लिए अदृश्य हो जाएगा, लेकिन यूजर की प्रोफाइल में यह आर्काइव के रूप में सेव रहेगा, ताकि वह भविष्य में उसे दोबारा इस्तेमाल या रिव्यू कर सके.
कब तक मिलेगा यह फीचर सभी को?
फिलहाल यह नया फीचर iPhone यूजर्स के लिए iOS बीटा वर्जन 25.23.10.78 में टेस्टिंग फेज़ में है. WhatsApp इसे अभी सीमित बीटा यूजर्स के साथ ट्राय कर रहा है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ हफ्तों में यह फीचर सभी iPhone यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। यदि टेस्टिंग सफल रही और कोई बड़ी समस्या सामने नहीं आई, तो यह फीचर iOS स्टेबल वर्जन में अपडेट के रूप में आ सकता है.
निजी स्टेटस को और बेहतर बनाएगा नया अपडेट
WhatsApp का यह नया फीचर प्रोफेशनल्स, बिजी यूजर्स और उन लोगों के लिए खासा उपयोगी होगा जो अपनी प्रोफाइल को अपडेटेड रखना पसंद करते हैं लेकिन हर बार मैन्युअली स्टेटस बदलना नहीं चाहते. Disappearing Status फीचर के आने से प्रोफाइल का About सेक्शन अधिक स्मार्ट, डायनामिक और प्राइवेट बन जाएगा. अब देखना होगा कि यह फीचर पब्लिक रोलआउट के बाद कितना पॉपुलर होता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement