Advertisement

Amazon या Flipkart Sale में दिखे भारी डिस्काउंट तो पहले हो जाएं अलर्ट, जानिए असली और नकली ऑफर में फर्क

Amazon और Flipkart जैसे प्लेटफॉर्म्स पर सेल्स के दौरान वाकई में शानदार डील्स मिलती हैं, लेकिन इनका सही फायदा तभी मिलता है जब आप समझदारी से खरीदारी करें. हमेशा भरोसेमंद वेबसाइट से ही ऑर्डर करें, किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, पेमेंट करते वक्त सावधानी बरतें और ऑफर्स की अच्छे से तुलना करें.

Online Scam: आजकल ऑनलाइन सेल्स जैसे Amazon Prime Day और Flipkart Big Sale के दौरान कई बार लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं. स्कैमर्स इन इवेंट्स के नाम पर ऐसी नकली वेबसाइट बना देते हैं जो देखने में असली जैसी लगती हैं. लोग इन पर भरोसा करके अपनी बैंक डिटेल्स, कार्ड नंबर और ओटीपी तक डाल देते हैं, जिससे उनका पैसा साफ हो जाता है. ऐसे में आपको हमेशा किसी भी वेबसाइट पर कुछ भी ऑर्डर करने से पहले उसके वेब एड्रेस (URL) को ध्यान से जांचना चाहिए. असली वेबसाइट्स जैसे www.amazon.in या www.flipkart.com से ही शॉपिंग करें. किसी भी अजीब या अलग लिंक पर क्लिक न करें, खासकर सोशल मीडिया या मैसेज ऐप्स से मिले लिंक पर.

 खरीदारी से पहले ऑफर्स और कीमत की करें पूरी जांच

किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले यह जानना जरूरी है कि दोनों प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart किस प्रोडक्ट पर कैसा ऑफर दे रहे हैं. एक ही प्रोडक्ट पर एक साइट पर ज्यादा छूट मिल सकती है, जबकि दूसरी साइट पर बेहतर बैंक ऑफर मिल सकता है. इसलिए जरूरी है कि आप कीमतों की तुलना करें और साथ ही अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाली छूट को भी जांच लें. कई बार HDFC, SBI, ICICI जैसे बड़े बैंकों के कार्ड पर अच्छी छूट मिलती है, जो आपकी जेब पर फर्क डाल सकती है.

एक्सचेंज डील का सही से करें उपयोग

अगर आप नया स्मार्टफोन या इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीद रहे हैं और पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो यह जरूर देखें कि कौन-सी साइट आपको ज्यादा एक्सचेंज वैल्यू दे रही है. Amazon और Flipkart दोनों एक्सचेंज ऑफर देते हैं, लेकिन दोनों की शर्तें और वैल्यू अलग-अलग हो सकती हैं। जल्दबाजी में बिना जांचे एक्सचेंज करना नुकसानदायक हो सकता है। हमेशा एक्सचेंज की शर्तों, वैल्यू और फायदे को अच्छे से पढ़कर ही फैसला लें.

फर्जी डिस्काउंट से बचें

अक्सर कंपनियां सेल के दौरान पहले प्रोडक्ट की कीमत बढ़ा देती हैं और फिर उस पर भारी छूट दिखाकर ग्राहकों को लुभाती हैं. लेकिन असल में वह डिस्काउंट उतना ज्यादा होता ही नहीं. इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उस प्रोडक्ट की असली कीमत ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट या दूसरे ट्रस्टेड शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर चेक करें. इससे आपको पता चल जाएगा कि छूट असली है या सिर्फ दिखावे की.

डिलीवरी के समय बरतें सावधानी

जब आपका प्रोडक्ट डिलीवर होता है, तब भी सतर्क रहना जरूरी है. कई ग्राहक ऐसे मामलों का शिकार हुए हैं जिनमें उन्हें टूटा हुआ, गलत या अधूरा प्रोडक्ट मिला है. इससे बचने के लिए आप Open Box Delivery का विकल्प चुन सकते हैं. इस सुविधा में डिलीवरी एजेंट आपके सामने बॉक्स खोलता है, जिससे आप वहीं पर प्रोडक्ट की जांच कर सकते हैं. इसके अलावा, डिलीवरी के समय Unboxing वीडियो बनाना भी बेहद फायदेमंद होता है. अगर प्रोडक्ट में कोई दिक्कत आती है तो ये वीडियो आपके लिए सबूत की तरह काम करेगा और रिफंड या रिप्लेसमेंट आसान हो जाएगा.

समझदारी से करें शॉपिंग

Amazon और Flipkart जैसे प्लेटफॉर्म्स पर सेल्स के दौरान वाकई में शानदार डील्स मिलती हैं, लेकिन इनका सही फायदा तभी मिलता है जब आप समझदारी से खरीदारी करें. हमेशा भरोसेमंद वेबसाइट से ही ऑर्डर करें, किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, पेमेंट करते वक्त सावधानी बरतें और ऑफर्स की अच्छे से तुलना करें. जितना ज्यादा आप सतर्क रहेंगे, उतना ही सुरक्षित और फायदेमंद रहेगा आपका ऑनलाइन शॉपिंग अनुभव. 

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →