जो जिस भाषा में समझेगा, उसे उसी भाषा में देंगे जवाब…आतंकियों को CM योगी आदित्यनाथ की ललकार!
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की निंदा करते हुए यूपी वासियों की ओर से संवेदना और श्रद्धांजलि व्यक्त की. उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में आतंकवाद-अराजकता के लिए कोई जगह नहीं है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को आतंकवाद पर सख्त रुख दिखाया. उन्होंने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़ेगा तो उसको छोड़ेगा भी नहीं. दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ लखीमपुर खीरी पहुंचे थे, जहां एक जनसभा को संबोधित करते उन्होंने आतंकवादियों पर दो टूक में बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा कि समाज में आतंकवाद और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं है. साथ ही उन्होंने सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' नीति को भी दोहराया. सीएम योगी ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की निंदा करते हुए यूपी वासियों की ओर से संवेदना और श्रद्धांजलि व्यक्त की.
‘सभ्य समाज में आतंकवाद-अराजकता की जगह नहीं’
सीएम योगी ने कहा कि सभ्य समाज में आतंकवाद-अराजकता के लिए कोई जगह नहीं है. भारत सरकार का सेवा, सुरक्षा और सुशासन का मॉडल विकास, गरीब कल्याण और सबकी सुरक्षा पर आधारित है. सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत 'जिस भाषा में समझेगा, उस भाषा में जवाब देने के लिए' नया भारत तैयार है. नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन छेड़ने वाले को पीएम मोदी के नेतृत्व में छोड़ेगा भी नहीं. जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत ही यूपी को माफिया, अराजकता, दंगा मुक्त किया गया और देश को अग्रणी अर्थव्यवस्था के रूप में लाकर खड़ा किया.
सपा पर भी सीएम योगी ने साधा निशानाआदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर किसी ने छेड़ा, तब उसको छोड़ेगा भी नहीं... pic.twitter.com/Y8oWw076yY
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 26, 2025
सीएम योगी ने सपा को घेरते हुए कहा कि विकास, महिला, युवा, किसान विरोधी लोगों को जब शासन का अवसर मिला था तो ये लोग किसानों को आत्महत्या, युवाओं को पलायन पर मजबूर करते थे और पेशेवर अपराधियों को संरक्षण देकर बेटी, बहन व व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगाते थे. आज शासन सबकी सुरक्षा के लिए मजबूती से कार्य कर रहा है. कांग्रेस व सपा जाति के नाम पर समाज को बांट रही हैं. यह छत्रपति शिवाजी, राणा सांगा का अपमान व क्रूर औरंगजेब-बाबर का महिमामंडन करते हैं.
लखीमपुर खीरी की जनता को सीएम की सौग़ात
लखीमपुर खीरी में शनिवार को मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण, अनुदान, आवास और ट्रैक्टर की चाबी आदि प्रदान की. बाढ़ नियंत्रण की सकारात्मक पहल के लिए बिजवा और पलिया ब्लॉक के किसानों ने मंच पर आकर मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया. मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रदेश बताते हुए कहा कि बाढ़ हो या बीमारी, नए भारत का नया उत्तर प्रदेश इसके समाधान के लिए बखूबी आगे बढ़ा है.