Advertisement

महाराष्ट्र में रोहित के आउट होने पर लगे थे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, बुलडोजर एक्शन

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान पर भारत की बड़ी जीत के बाद जहां पूरे देश के क्रिकेट फैंस में खुशी है तो वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र से हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है। भारत पाकिस्तान मैच के दौरान जब रोहित शर्मा आउट हुए तो पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया गया।

25 Feb, 2025
( Updated: 26 Feb, 2025
05:06 PM )
महाराष्ट्र में रोहित के आउट होने पर लगे थे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, बुलडोजर एक्शन

महाराष्ट्र के मालवन में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद देश विरोधी नारे लगाए गए थे। जिसके बाद अब महाराष्ट्र पुलिस ने तगड़ा एक्शन लिया है। देश विरोधी नारे लगाने वालें कबाड़ियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया। नगर पालिका प्रशासन ने भी इसपर ठोस कार्रवाई की और अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया। 


विधायक ने अनुरोध कर की कार्रवाई की मांग 

विधायक नीलेश राणे ने इस मामले पर आक्रोश जताते हुए नगर पालिका प्रशासन को पत्र सौपा और भारत विरोधी नारे लगाने वाले व्यक्ति के अतिक्रमण के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। जिसके बाद नगरपालिका प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर सारे कबाड़ियों के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया। 



IND-PAK मैच के दौरान लगे थे नारे

दरअसल रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच था। इसी दौरान भारत की जीत के बाद कबाड़ के व्यपारियों ने भारत के खिलाफ नारे लगाए थे। जब वहां के स्थानीय लोगों ने नारे लगाने की वजह पूछा तो वहां से भाग गया। बाद में यही फरार लड़का हनुमान मंदिर में मिला। जब दुबारा उससे पूछा गया तो उसने अपने पिता से मिलने की इच्छा जताई। 


नारे लगाने वालों को किया गया पुलिस के हवाले

इधर जब उस लड़के के बारे में उसके पिता को बताया गया तो उन्होंने भी देश के खिलाफ आपत्तिजनक टिपण्णियां की। ये खबर सब जगह फैलने लगीघटनास्थल पर भीड़ जमा होने लगी। नारेबाजी करने वालों के खिलाफ हिंदू समाज के लोगों ने मालवण पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और 'जय छत्रपति शिवाजी महाराजजय भवानीजय शिवाजीहर हर महादेवजैसे नारे लगाए और नारे लगाने वालों को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए मालवण में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। शहर के अदवान इलाके में रहने वाले कबाड़ व्यापारी दंपति और उनके नाबालिग बेटे के खिलाफ देश विरोधी नारे लगाकर समाज में कथित रूप से धार्मिक दरार पैदा करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में सचिन वराडकर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
शाहनवाज हुसैन ने बताया क्या है देवेंद्र फडणवीस का प्लान, एक एक का अक्ल ठिकाने लगाई जाएगी?
Advertisement
Advertisement