किसी को कार तो किसी को बाइक…मेगा लकी ड्रॉ में इनामों की बौछार, विजेताओं को CM धामी ने दी शुभकामनाएं

उत्तराखंड राज्य कर विभाग की ओर से इस मेगा लकी ड्रॉ में कुल 1888 विजेता चुने गए. उनकी जीत तब और बड़ी हो गई जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजेताओं से फोन पर बात की.

Author
01 Nov 2025
( Updated: 11 Dec 2025
05:32 AM )
किसी को कार तो किसी को बाइक…मेगा लकी ड्रॉ में इनामों की बौछार, विजेताओं को CM धामी ने दी शुभकामनाएं

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के स्थापना रजत जयंती समारोह में प्रदेशवासियों के लिए मेगा ड्रॉ निकाला. उन्होंने सचिवालय में ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ के तहत लकी ड्रॉ विजेता चुने और उन्हें ईनाम दिया. 

उत्तराखंड राज्य कर विभाग की ओर से इस मेगा लकी ड्रॉ में कुल 1888  विजेता चुने गए. इस लॉटरी में नैनीताल की सोनिया और टिहरी की जसपाल रावत ने पहले विनर के तौर पर एक-एक इलेक्ट्रिक कार जीती. उनकी जीत तब और बड़ी हो गई जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजेताओं से फोन पर बात की. 

मेगा लकी ड्रॉ विनर्स को क्या मिला? 

  • मेगा लकी ड्रॉ में दो विजेताओं को इलेक्ट्रिक कार
  • 16 विजेताओं को कार
  • 20 विजेताओं को ई-स्कूटर
  • 50 विजेताओं ने बाइक
  • 100 विजेताओं को लैपटॉप
  • 200 विजेताओं को स्मार्ट टीवी
  • 500 विजेताओं को टैब
  • 1000 विजेताओं को माइक्रोवेव और अन्य सामान जीता 

‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ योजना रहेगी जारी 

इस मौके पर CM धामी ने कहा कि ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ योजना राज्य में जारी रहेगी. उन्होंने कहा, इस पहल के जरिए राज्य के राजस्व संग्रहण को एक नई चेतना और ऊर्जा मिली है. साल 2022 में शुरू इस योजना के माध्यम से जनभागीदारी को कर प्रणाली से सीधे जोड़ने की कोशिश की गई है. 

यह भी पढ़ें

उत्तराखंड सरकार की पहल इस योजना के तहत अब तक 6 लाख 50 हजार बिलों से करीब 263 करोड़ रुपये का लेनदेन की जानकारी अपलोड की गई है. जो खुद लोगों ने दी है. CM धामी ने कहा कि, इससे व्यापारी वर्ग में कर अनुपालन की संस्कृति को बढ़ावा मिला है. साथ-साथ राज्य की राजस्व प्राप्ति में लगातार वृद्धि हुई है. यह योजना आज एक ओर जहां उपभोक्ता जागरूकता का सशक्त माध्यम बन चुकी है, वहीं साझा जिम्मेदारी का प्रतीक भी बनकर उभरी है. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें