UP Agriculture Helpline: अब एक फोन पर मिलेगी खेती की पूरी जानकारी, CM योगी की नई हेल्पलाइन से किसानों को बड़ी राहत
UP Farmers Helpline Number: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कृषि विभाग ने UP Agriculture Helpline की शुरुआत की है. इस हेल्पलाइन के जरिए किसान सीधे सरकार से जुड़ सकेंगे और घर बैठे फोन पर ही पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे.
Follow Us:
UP Agriculture Helpline: उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की परेशानी कम करने के लिए एक और राहत भरा कदम उठाया है. अब प्रदेश के किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं, अनुदान, सब्सिडी या किसी भी सुविधा की जानकारी के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कृषि विभाग ने UP Agriculture Helpline की शुरुआत की है. इस हेल्पलाइन के जरिए किसान सीधे सरकार से जुड़ सकेंगे और घर बैठे फोन पर ही पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे.
कृषि हेल्पलाइन से किसानों को मिलेगा सीधा फायदा
इस हेल्पलाइन का उद्देश्य किसानों को एक ही जगह पर हर तरह की जानकारी उपलब्ध कराना है. पहले किसानों को अलग-अलग योजनाओं के लिए अलग-अलग दफ्तरों में जाना पड़ता था, जिससे समय और पैसा दोनों बर्बाद होते थे. अब सिर्फ एक फोन कॉल से किसान यह जान सकेंगे कि कौन-सी योजना उनके लिए है, कैसे आवेदन करना है और उन्हें क्या-क्या लाभ मिलेगा. इससे किसानों का अनुभव बेहतर होगा और सरकारी योजनाएं ज्यादा प्रभावी ढंग से लागू हो सकेंगी.
कब और कैसे कर सकते हैं कॉल?
इस हेल्पलाइन का औपचारिक शुभारंभ कृषि निदेशालय, लखनऊ में किया गया. किसान हेल्पलाइन नंबर 0522-2317003 पर सोमवार से शुक्रवार, सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कॉल कर सकते हैं. यह हेल्पलाइन पूरे प्रदेश के किसानों के लिए बनाई गई है, ताकि हर किसान को समय पर सही जानकारी मिल सके और उसे किसी तरह की परेशानी न हो.
कृषि मंत्री ने किया शुभारंभ, कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस हेल्पलाइन का उद्घाटन कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया. उनके साथ राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख भी मौजूद रहे. इस मौके पर कृषि विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी जैसे सचिव कृषि, कृषि निदेशक और अन्य अधिकारी भी शामिल हुए. कृषि मंत्री ने कहा कि यह हेल्पलाइन किसानों और सरकार के बीच की दूरी को कम करेगी और योजनाओं का लाभ सही समय पर किसानों तक पहुंचाने में मदद करेगी.
सोलर पंप, सब्सिडी और डिजिटल सर्वे की पूरी जानकारी
एक कॉल पर UP Agriculture Helpline के जरिए किसान कई अहम विषयों की जानकारी ले सकेंगे, जैसे - डिजिटल एग्रीकल्चर सर्वे फार्मर रजिस्ट्री सोलर पंप योजना कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी बीज, खाद और कीटनाशक से जुड़ी जानकारी इसके साथ-साथ किसान नई खेती तकनीक, आधुनिक कृषि यंत्र, सरकारी निवेश योजनाएं और शोध से जुड़ी जानकारियां भी प्राप्त कर सकेंगे. इससे खेती की लागत कम होगी और उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी.
घर बैठे मिलेगी जानकारी, खेती बनेगी ज्यादा फायदेमंद
यह भी पढ़ें
योगी सरकार की यह पहल खासकर छोटे और सीमांत किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी. अब उन्हें किसी योजना की जानकारी के लिए ब्लॉक या जिला कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा. विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की हेल्पलाइन से पारदर्शिता बढ़ेगी, किसानों का भरोसा मजबूत होगा और सरकारी योजनाओं का लाभ सही लोगों तक पहुंचेगा. UP Agriculture Helpline किसानों के लिए एक भरोसेमंद साथी बनेगी, जो खेती से जुड़ी हर जानकारी एक फोन कॉल पर उपलब्ध कराएगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें