उत्तराखंड में कश्मीरी शॉल विक्रेता पर हमले का मामला, सीएम उमर अब्दुल्ला ने पुष्कर सिंह धामी से की बात

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सवाल करते हुए इल्तिजा मुफ्ती ने पोस्ट में आगे कहा, "पुष्कर सिंह धामी, क्या हम आपसे कार्रवाई करने का अनुरोध कर सकते हैं?"

Author
29 Jan 2026
( Updated: 29 Jan 2026
04:22 PM )
उत्तराखंड में कश्मीरी शॉल विक्रेता पर हमले का मामला, सीएम उमर अब्दुल्ला ने पुष्कर सिंह धामी से की बात

उत्तराखंड में कथित तौर पर एक कश्मीरी शॉल विक्रेता पर हुई हिंसा के मामले में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने संज्ञान लिया है. सीएम अब्दुल्ला ने गुरुवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है. जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी. 

सीएम उमर अब्दुल्ला ने की उत्तराखंड सीएम से बात

जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में एक युवा कश्मीरी शॉल बेचने वाले पर हुए हमले की घटना के बारे में उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की और उनसे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया."

सीएम अब्दुल्ला ने आगे कहा, "सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आश्वासन दिया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करने सहित सख्त कार्रवाई की जाएगी और जम्मू-कश्मीर के निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी."

कश्मीरी विक्रेता पर हमले की निंदा इल्तिजा मुफ्ती ने भी की 

इससे पहले, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता इल्तिजा मुफ्ती ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इल्तिजा मुफ्ती ने लिखा, "उत्तराखंड में इस 18 साल के कश्मीरी शॉल बेचने वाले पर लोहे की रॉड से तब तक हमला किया गया जब तक उसकी हड्डियां चूर-चूर नहीं हो गईं. यह भारत में कश्मीरियों के खिलाफ हिंसा की कई घटनाओं में से एक है, जहां अपराधियों को पता है कि उन्हें सिस्टम से छूट मिलेगी. ये अब सिर्फ कुछ लोग नहीं हैं. भाजपा इन 'कुछ लोगों' को एक्टिव रूप से मेनस्ट्रीम में ला रही है, जो अब हाशिये पर नहीं हैं."

यह भी पढ़ें

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सवाल करते हुए इल्तिजा मुफ्ती ने पोस्ट में आगे कहा, "पुष्कर सिंह धामी, क्या हम आपसे कार्रवाई करने का अनुरोध कर सकते हैं?"

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें