बिहार में ‘आभार यात्रा’ पर निकलेंगे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, कहा- जनता से किए वादों पर शुरू हुआ काम
एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान 14 जनवरी के बाद बिहार में आभार यात्रा पर निकलेंगे. उन्होंने कहा कि चुनावी वादों को पूरा करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आने वाले पांच साल बिहार के लिए स्वर्णिम काल साबित होंगे.
Follow Us:
बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद अब आभार यात्रा पर निकलने वाले हैं. केंद्रीय मंत्री पासवान ने रविवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इस यात्रा को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है और संभवतः खरमास समाप्ति के बाद यानी 14 जनवरी के बाद वे इस यात्रा पर निकलेंगे.
पटना में रविवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि हम लोगों ने बिहार विधानसभा चुनाव में जितने वादे किए थे, उनको पूरा करने के क्रम में हमने कार्य करना शुरू कर दिया है. बंद चीनी मिलों को फिर से चालू कराना सहित तमाम विषयों पर चर्चा चल रही है.
बिहार का आने वाला है स्वर्णिम काल
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि आने वाले पांच साल बिहार के लिए स्वर्णिम काल के तौर पर होंगे. इन पांच सालों में डबल इंजन की सरकार का लाभ बिहार प्रदेश को मिलेगा. पांच साल बाद जब हम लोग फिर से चुनाव में जाएंगे तो इन पांच सालों में किए गए हर एक वादे को पूरा करते हुए उसी जवाबदेही के साथ जाएंगे. उन्होंने कहा, 'जनता ने मुझ पर विश्वास किया है. मैंने कहा था कि मैं एक आभार यात्रा में खुद जनता के बीच जाऊंगा, उसकी भी रूपरेखा तैयार कर ली गई है.'
यह भी पढ़ें
बताया गया कि विधानसभा चुनाव में 19 सीटों पर लोकसभा चुनाव 2024 में सभी पांच सीटों पर उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए वे जनता को धन्यवाद देते हुए आभार जताएंगे. चिराग पासवान ने यह भी कहा कि 15 जनवरी को पार्टी कार्यालय में दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया है. इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर नए वर्ष की शुभकामनाएं दी और इस दही चूड़ा भोज में आने का निमंत्रण भी दिया. इस भोज के लिए उन्होंने कई एनडीए नेताओं को भी शामिल होने का न्योता दिया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें