Advertisement

'वसूली भी होगी, कार्रवाई भी होगी...', लाडकी बहन योजना में अवैध रूप से घुसे पुरुष, डिप्टी सीएम अजित पवार ने दिए एक्शन के संकेत

'लाडकी बहन योजना' को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है. इस योजना में सामने आई गड़बड़ियों पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि जो भी जिम्मेदार होगा उससे राशि की वसूली भी होगी और कार्रवाई भी होगी.

Created By: केशव झा
27 Jul, 2025
( Updated: 27 Jul, 2025
04:45 PM )
'वसूली भी होगी, कार्रवाई भी होगी...', लाडकी बहन योजना में अवैध रूप से घुसे पुरुष, डिप्टी सीएम अजित पवार ने दिए एक्शन के संकेत
Image: Ajit Pawar (File Photo)

महाराष्ट्र में बीते विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन के लिए गेमचेंजर साबित हुई लाडकी बहन योजना को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि महिलाओं के लिए लाई गई इस योजना में भारी संख्या में पुरूषों ने पैसे गटक लिए. अब प्रदेश के डिप्टी सीएम अजित पवार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस महीने की लाडकी बहन योजना की राशि जारी कर दी गई है. यह योजना अच्छी भावना से बनाई गई थी और पुरुषों का इसमें लाभ लेना ठीक नहीं है.

'लाडकी बहन योजना का लाभ सिर्फ महिलाओं के लिए है'

उन्होंने कहा कि 'लाडकी बहन योजना की मूल भावना महिलाओं के सशक्तिकरण की है और इसमें पुरुषों का लाभ लेना पूरी तरह अनुचित है. यदि किसी पुरुष ने घरेलू जुगाड़ से योजना की राशि हासिल की है, तो उससे वसूली की जाएगी और कानूनी कार्रवाई होगी.'

'खेल संगठनों में दो गुटों का टकराव नहीं होना चाहिए'

 महाराष्ट्र कुश्ती संघ में जारी गुटबाजी पर चिंता जताते हुए शरद पवार ने कहा कि खेल संगठनों में दो गुटों का टकराव नहीं होना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे विवाद खिलाड़ियों के भविष्य को प्रभावित करते हैं. प्रतियोगिताओं में बाधा आती है, जिससे खिलाड़ियों को अनावश्यक परेशानी झेलनी पड़ती है.

'धनंजय मुंडे पर अभी सभी रिपोर्ट्स का इंतजार'
धनंजय मुंडे को मिली आंशिक राहत के सवाल पर पवार ने कहा कि कुछ मामलों में जांच रिपोर्ट अदालत में पेश होनी अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि अगर सभी रिपोर्टें सकारात्मक आती हैं तो हम उस पर विचार करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनका कोई व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं है, वे ईमानदारी से निर्णय लेने में विश्वास रखते हैं.

'मानिकराव कोकाटे और जंगली रम्मी विवाद'
मानिकराव कोकाटे पर चल रहे जंगली रम्मी विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए पवार ने कहा कि वे इस मामले में पहले कोकाटे से बात करेंगे, फिर राज्य के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श कर कोई निर्णय लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें

आपको बता दें कि 'लाडकी बहन योजना' में सामने आई गड़बड़ियों पर प्रतिक्रिया देते हुए एनसीपी (शरद पवार गुट) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा कि यह योजना विशेष रूप से महिलाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से शुरू की गई थी. उन्होंने स्पष्ट कहा, “लाडकी बहन योजना का लाभ सिर्फ महिलाओं के लिए है. इसकी मूल भावना महिलाओं के सशक्तिकरण की है और इसमें पुरुषों का लाभ लेना पूरी तरह अनुचित है. यदि किसी पुरुष ने घरेलू जुगाड़ से योजना की राशि हासिल की है, तो उससे वसूली की जाएगी और कानूनी कार्रवाई होगी.” सुले के दावे के अनुसार इस योजना के तहत 14 हजार पुरुषों को गलत तरीके से लाभ दिया गया है, जिससे करीब 21 करोड़ रुपये की आर्थिक अनियमितता हुई है

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें