गोरक्षा पर आधारित फिल्म ‘गोदान’ बनी चर्चा का विषय, रिलीज से पहले सीएम योगी से की मुलाकात

'गोदान' भारतीय संस्कृति में गोमाता की भूमिका पर आधारित है, जहां गाय को मां और भगवान के रूप में पूजा जाता है. भगवान श्री कृष्ण ने भी गीता में धर्म रक्षा और गोरक्षा का ज्ञान दिया है. सीएम योगी भी प्रदेश में गोरक्षा की बात करते हैं और उनके सत्ता में आने के बाद कई अवैध बूचड़खानों पर प्रतिबंध भी लगता है.

Author
31 Jan 2026
( Updated: 31 Jan 2026
02:23 PM )
गोरक्षा पर आधारित फिल्म ‘गोदान’ बनी चर्चा का विषय, रिलीज से पहले सीएम योगी से की मुलाकात

गोरक्षा को समर्पित फिल्म 'गोदान' अपने पोस्टर रिलीज के साथ ही चर्चा में बनी हुई है. फिल्म 6 फरवरी को रिलीज होगी, लेकिन उससे पहले फिल्म के निर्माता-निर्देशक विनोद चौधरी ने सीएम योगी से मुलाकात की है. 

गोरक्षा पर आधारित फिल्म ‘गोदान’ पोस्टर रिलीज के साथ चर्चा में 

इस मौके पर टीम के बाकी लोगों को भी देखा गया, जहां निर्माता ने फिल्म से जुड़े बड़े पोस्टर के साथ सीएम योगी को फिल्म के बारे में जानकारी दी.

'गोदान' भारतीय संस्कृति में गोमाता की भूमिका पर आधारित है, जहां गाय को मां और भगवान के रूप में पूजा जाता है. भगवान श्री कृष्ण ने भी गीता में धर्म रक्षा और गोरक्षा का ज्ञान दिया है. सीएम योगी भी प्रदेश में गोरक्षा की बात करते हैं और उनके सत्ता में आने के बाद कई अवैध बूचड़खानों पर प्रतिबंध भी लगता है. ये फिल्म गोरक्षा का संदेश देती है और यही वजह रही कि फिल्म के मेकर्स को रिलीज से पहले सीएम योगी से मुलाकात करते हुए देखा गया.

प्रीमियर में दिखा संत-समाज और फिल्मी हस्तियों का समर्थन

फिल्म 'गोदान' का प्रीमियर भी हो चुका है जिसमें फिल्मी जगत से जुड़े लोग और संत-समाज के लोगों को भी देखा गया. फिल्म की चर्चा हर तरफ हो रही है और ये पहली फिल्म है जिसमें गौ माता के लिए आरती को गीत के रूप में शामिल किया गया है. गीत को युवा सिंगर अनन्या सिंह ने गाया है. उन्होंने पोस्टर रिलीज पर गीत के बारे में बात करते हुए आईएएनएस से कहा था, "मुझे इस फिल्म में दो गीतों को आवाज देने का मौका मिला और एक गाना गौ माता की आरती है.

फिल्म से जुड़ी अहम जानकारी

ये देश का पहला गाना है, जिसे आरती की तरह गाने की कोशिश की गई है. इस गीत को गाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. एक और गाना है जो राधा-कृष्ण की भक्ति पर है. ये फिल्म सनातन धर्म पर बनी है और मेरा युवाओं से निवेदन है कि फिल्म से दिल से जुड़ें क्योंकि ये हिंदू धर्म की फिल्म है और इसमें गौ रक्षा की बात है."

यह भी पढ़ें

बात अगर फिल्म की करें तो फिल्म के निर्माता विनोद कुमार चौधरी और डॉ. पारुल चौधरी हैं और सह-निर्माता चेतन गोस्वामी हैं. फिल्म का निर्देशन अमित प्रजापति ने किया है. फिल्म की कहानी एक बछिया (गाय के बच्चे) और हीरो के बीच प्यार और समर्पण को दिखाती है. फिल्म में लीड रोल में साहिल आनंद हैं, जिन्होंने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर पार्ट', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर पार्ट-2', और 'बबलू हैप्पी है' जैसी फिल्मों में काम किया है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें