दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं शिवराज सिंह चौहान, बोले - देश का मुकुटमणि है कश्मीर

केंद्रीय मंत्री दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. वह शुक्रवार को भी कई उच्चस्तरीय बैठकों की अध्यक्षता करेंगे और कृषि, ग्रामीण विकास और शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

Author
04 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
12:55 PM )
दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं शिवराज सिंह चौहान, बोले - देश का मुकुटमणि है कश्मीर

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पहुंचे. उन्होंने वहां के प्रेम और स्नेह भरे माहौल की जमकर सराहना की.

शिवराज ने कश्मीर को बताया देश का मुकुट मणि 

शिवराज सिंह चौहान ने अपनी भावनाओं को साझा करते हुए कहा कि लाल चौक में स्थानीय नागरिकों, पर्यटकों और अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों से मुलाकात कर उनका मन गदगद हो गया. उन्होंने कश्मीर को देश का मुकुट मणि बताते हुए इस क्षेत्र की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक समृद्धि की प्रशंसा की. वहीं, उन्होंने लाल चौक स्थित दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की भव्य और दिव्य प्रतिमा के दर्शन किए.

श्रीनगर के लालचौक पर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आज श्रीनगर के लाल चौक जाना हुआ. यहां प्रेम और स्नेह का वातावरण है. स्थानीय नागरिकों, देशभर से आए हुए पर्यटकों, अमरनाथ यात्रा के यात्रियों से मिलकर मेरा मन गदगद और प्रसन्न है. कश्मीर हमारा मुकुट मणि है. लाल चौक स्थित दुर्गा मंदिर में मैया की दिव्य और भव्य प्रतिमा विराजमान थी. मैं मां दुर्गा के दर्शन से ऊर्जा से भर गया. भाईचारा, प्रेम और स्नेह ही भारत को एक सूत्र में बांधे हैं. लाल चौक पर लहराते तिरंगे को देखकर गौरव की अनुभूति हुई. मन से बस यही पुकार आई कि 'विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा'."

दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं शिवराज सिंह चौहान

यह भी पढ़ें

केंद्रीय मंत्री दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. वह शुक्रवार को भी कई उच्चस्तरीय बैठकों की अध्यक्षता करेंगे और कृषि, ग्रामीण विकास और शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. उनका यह दौरा केंद्र शासित प्रदेश में स्थायी कृषि, प्राकृतिक खेती और ग्रामीण विकास को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें