त्रिपुरा सरकार के प्रतिनिधियों ने शिवसेना (NDA) के समन्वयक डॉक्टर अभिषेक वर्मा से की मुलाकात
त्रिपुरा सरकार के मंत्री श्री सुकला चरण नोटिया (जनजातीय कल्याण, सहकारी एवं अल्पसंख्यक मामलों) के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को दिल्ली में शिवसेना (एनडीए) के समन्वयक डॉक्टर अभिषेक वर्मा से की मुलाकात.
Follow Us:
त्रिपुरा सरकार के मंत्री श्री सुकला चरण नोटिया (जनजातीय कल्याण, सहकारी एवं अल्पसंख्यक मामलों) के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को दिल्ली में शिवसेना (एनडीए) के समन्वयक डॉक्टर अभिषेक वर्मा से की मुलाकात. प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ पत्रकार श्री राकेश देबनाथ (संपादक संबाद सफर), श्री अक्षय नोआतिया, श्री प्रदीप देबबर्मा (उपाध्यक्ष, आईपीएफटी) एवं श्री बिकाश देबबर्मा (अध्यक्ष, युवा आईपीएफटी) शामिल रहे.
बैठक के दौरान राज्य के समग्र विकास, जनजातीय कल्याण, सामाजिक समरसता, सनातन संस्कृति के संवर्धन एवं राष्ट्रहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श हुआ.
यह भी पढ़ें
इस अवसर पर डॉक्टर अभिषेक वर्मा ने कहा कि जब जनजातीय अधिकार, सांस्कृतिक मूल्यों और राष्ट्र की अखंडता पर सकारात्मक संवाद होता है, तो वह केवल एक भेंट नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम होता है. भारत तभी मजबूत होगा जब राज्य और केंद्र समान दृष्टि से विकास के पथ पर साथ चलें. यह संवाद राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरणादायी, सहयोगात्मक एवं दूरदर्शी पहल सिद्ध हुआ.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें