Advertisement

मकर संक्रांति पर पार्किंग से लेकर करोड़ों श्रद्धालुओं के स्नान तक… माघ मेले में जानें प्रशासन का पूरा रोडमैप

श्रद्धालुओं को कम से कम पैदल चलना पड़े, इसके लिए 42 अस्थायी पार्किंग बनाई गई हैं. जो घाट के बिल्कुल नजदीक हैं.

Author
13 Jan 2026
( Updated: 13 Jan 2026
05:07 PM )
मकर संक्रांति पर पार्किंग से लेकर करोड़ों श्रद्धालुओं के स्नान तक… माघ मेले में जानें प्रशासन का पूरा रोडमैप

प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित माघ मेले का दूसरा स्नान पर्व मकर संक्राति 15 जनवरी को है. पौष पूर्णिमा स्नान पर्व में 31 लाख से अधिक श्रद्धालुओं को सकुशल स्नान संपन्न कराने के बाद अब मेला प्रशासन ने मकर संक्रांति स्नान पर्व के लिए कमर कस ली है। इसके लिए स्नान घाटों पर विशेष व्यवस्था की गई है. 

श्रद्धालुओं को कम से कम पैदल चलना पड़े, इसके लिए घाटों के पास ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है. प्रशासन का अनुमान है कि एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान है. प्रशासन ने 14 और 15 जनवरी दोनों ही दिनों के लिए पूरा रोडमैप तैयार कर लिया है. 

प्रशासन ने तैयार किया भीड़ प्रबंधन का मेगा प्लान
 
दरअसल, माघ मेला-2024 में 28.95 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया था. इस बार लगभग तीन गुना अधिक श्रद्धालुओं के आगमन के अनुमान को देखते हुए मेला प्रशासन ने भी भीड़ प्रबंधन का मेगा प्लान तैयार किया है. माघ मेला अधिकारी ऋषिराज का कहना है भीड़ प्रबन्धन और सुगम यातायात के लिए इस बार 42 अस्थायी पार्किंग बनाई गई हैं. 

जिसमें लगभग एक लाख से ज्यादा वाहन पार्क हो सकेंगे. माघ मेला 2025-26 में कुल 12100 फीट लम्बाई में घाटों का निर्माण किया गया है. जिनमें सभी जरूरी मूलभूत सुविधाएं चेंजिंग रूम, पुऑल, कॉसा, शौचालय उपलब्ध हैं. 

मेला अधिकारी के अनुसार माघ मेले में गंगा में जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कानपुर के गंगा बैराज से प्रतिदिन 8000 क्यूसेक जल छोड़ा जा रहा है. प्रयागराज में दोनों नदियों में गिरने वाले सभी 81 नालों की टैपिंग की जा चुकी है. निरंतर गंगा जल की मॉनिटरिंग हो रही है. 

स्वच्छता , सुरक्षा और सुगम परिवहन को प्राथमिकता

शासन के निर्देश पर माघ मेले में स्वच्छता, सुरक्षा और सुगम परिवहन पर विशेष जोर दिया गया है. मेला अधिकारी ऋषिराज बताते हैं कि माघ मेले को खुले में शौच मुक्त (O.D.F.) दुर्गन्ध मुक्त और गंगा में जीरो डिस्चार्ज के लिए लगभग 25,880 शौचालय, 11 हजार डस्टबिन, 10 लाख से ज्यादा लाइनर बैग, 25 सक्शन गाड़ियां एवं 3,300 सफाई कर्मी तैनात किये गये हैं. 

श्रद्धालुओं के सुगम और सुलभ आवागमन के लिए बाइक टैक्सी और गोल्फ कार्ट की व्यवस्था की गयी है. माघ मेला पुलिस अधीक्षक नीरज पांडेय बताते हैं कि पूरे मेला क्षेत्र में 17 थाने और 42 पुलिस चौकी, 20 अग्निशमन स्टेशन, 07 अग्निशमन चौकी, 20 अग्निशमन वॉच टावर, 01 जल पुलिस थाना, 01 जल पुलिस कन्ट्रोल रूम तथा 04 जल पुलिस सब कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं. 8 किलोमीटर से अधिक डीप वाटर बैरीकेडिंग एवं 02 किलोमीटर रिवर लाइन (एकल दिशा मार्ग हेतु) लगायी गयी है. 

यह भी पढ़ें

मेला क्षेत्र में सुरक्षा के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात की गई है. नगर और मेला क्षेत्र में पहले से लगे CCTV  कैमरों के अलावा AI तकनीक से लैस, 400 से ज्यादा कैमरों लगाए गए हैं. जिसके जरिए क्राउड मॉनिटरिंग, क्राउड डेन्सिटी एनालिसिस, इन्सीडेन्ट रिपोर्टिंग, स्वच्छता और सुरक्षा निगरानी की व्यवस्था की गयी है. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें