Advertisement

नए साल के तीसरे दिन वाराणसी पहुंचे CM योगी, बाबा विश्वनाथ और काशी कोतवाल काल भैरव मंदिर में की विधि-विधान से पूजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. पहले दिन उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिविधान से पूजा कर लोककल्याण की कामना की और काशी कोतवाल बाबा काल भैरव के दर्शन कर आशीर्वाद लिया.

Yogi Adityanath (File Photo)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ नए साल के तीसरे दिन शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. पहले दिन शनिवार को उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई. सीएम व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आदि योगी के दर्शन किए. बाबा के गर्भगृह में जाकर उन्होंने विधिविधान से पूजा कर लोककल्याण की कामना की. 

काशी कोतवाल के चरणों में भी लगाई हाजिरी

समीक्षा बैठक के उपरांत सीएम व गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने ‘काशी कोतवाल’ बाबा काल भैरव का विधि विधान से पूजा कर आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों के सुखी-समृद्ध जीवन की कामना की. इसके साथ ही सीएम योगी काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर विधि-विधान से बाबा का पूजन किया. इस दौरान सीएम योगी को देखकर मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव का जयकारा लगा उनका अभिनंदन किया तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया.

निरीक्षण पर निकले CM योगी 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार रात भीषण शीतलहरी में टाउनहॉल रैन बसेरा पहुंचे और यहाँ रह रहे लोगों का हाल जाना. मुख्यमंत्री ने ठंड से ठिठुरते लोगों को राहत पहुंचाते हुए कंबल एवं भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए. उन्होंने सभी का कुशलक्षेम जाना. छोटे बच्चों को उन्होंने चॉकलेट भी दी. उन्होंने लोगों से कहा कि ठंड में बाहर सड़क पर खुले आसमान के नीचे कत्तई न सोएं. रैनबसेरा आप लोगों के लिए ही बनवाया गया है.

नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के उद्घाटन में रहेंगे मौजूद 

जानकारी देते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होने वाले '72 वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप' का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्टेडियम में मौजूद रहकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे. उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक  भी मौजूद रहेंगे. सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यह प्रतियोगिता 11 जनवरी तक चलेगी. इसमें देश भर से 58 टीमें (पुरुष एवं महिला ) भाग ले रही है. चैम्पियनशिप में स्विट्जरलैंड से अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल महासंघ के आब्जर्वर भी मौजूद रहेंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →