अब बलरामपुर में 'मेरठ जैसा कांड', पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलक रेत दिया पति का गला
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से भी सौरभ हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है. यहाँ भी एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला रेतकर हत्या कर दी. जानिए पूरा मामला
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने एक बार फिर सौरभ हत्याकांड की याद दिला दी है. यहाँ भी एक एक युवक की उसकी ही पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी. हत्या की यह वारदात 2 मई को सामने आई, जब गोंडा निवासी हरेंद्र वर्मा का शव ससुराल से महज 50 मीटर की दूरी पर खून से लथपथ हालत में मिला. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हरेंद्र की पत्नी उमा देवी ने अपने प्रेमी जितेंद्र के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी. मामले में कुल 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल किए गए छह मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल, खून से सने कपड़े, जूते और हत्या के हथियार के रूप में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया है.
#BalrampurPolice
— BALRAMPUR POLICE (@balrampurpolice) May 4, 2025
बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना महराजगंज तराई क्षेत्रान्तर्गत हुई सनसनीखेज हत्या की घटना का किया गया सफल अनावरण, घटना मे शामिल सभी 07 अभियुक्त गिरफ्तार, उनके कब्जे से आला कत्ल चाकू, घटना में प्रुयक्त मो0सा0 व 06 अदद मोबाइल फोन आदि बरामद। pic.twitter.com/rKkofM4JjE
SP ने दी पूरी जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि उमा देवी और हरेंद्र की शादी चार साल पहले हुई थी. वे पिछले एक साल से साथ रह रहे थे. बताया जा रहा है कि उमा देवी की मर्जी के खिलाफ उसकी शादी की गई थी. उसका पहले से ही जितेंद्र वर्मा नामक शख्स से प्रेम प्रसंग चल रहा था. हरेंद्र उनके प्रेम-संबंध में 'बाधा' बन गया था. एसपी ने बताया कि उमा और जितेंद्र ने हरेंद्र को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रच डाली. इसके लिए उमा ने कथित तौर पर अपने भाई की शादी की आड़ में गोंडा जिले के निवासी हरेंद्र वर्मा को अपने मायके बुलाया. शुक्रवार की रात जितेंद्र उसको बहलाकर अपने ससुराल ले गया. वहां दोस्तों की मदद से उसकी हत्या कर दी.
#BalrampurPolice
— BALRAMPUR POLICE (@balrampurpolice) May 4, 2025
बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना महराजगंज तराई क्षेत्रान्तर्गत हुई सनसनीखेज हत्या की घटना का किया गया सफल अनावरण, घटना मे शामिल सभी 07 अभियुक्त गिरफ्तार, उनके कब्जे से आला कत्ल चाकू, घटना में प्रुयक्त मो0सा0 व 06 अदद मोबाइल फोन आदि बरामद #SPBalrampur की बाइट। pic.twitter.com/0TPtskIzES
यह भी पढ़ें
छह साल से था प्रेम संबंध, पति बना रोड़ा
पूछताछ में आरोपी जितेंद्र ने बताया कि उसका उमा देवी से पिछले छह साल से प्रेम संबंध था. लेकिन चार साल पहले उमा की शादी जबरन हरेंद्र से करा दी गई थी. इसके बावजूद दोनों के बीच मुलाकातें जारी रहीं. एक-दूसरे से शादी करने की चाह में दोनों ने हरेंद्र को रास्ते से हटाने व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें