Advertisement

Noida International Airport: ज्यूरिख के नेट-जीरो कॉन्सेप्ट से देश का सबसे ग्रीन एयरपोर्ट बनेगा जेवर हवाई अड्डा

जेवर एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन को खास तरह से किया गया है. जिससे ऊर्जा, पानी और कचरे की खपत न्यूनतम रहेगी. 20% पार्किंग क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए फास्ट और स्टैंडर्ड चार्जिंग की सुविधा होगी.

Author
13 Jan 2026
( Updated: 13 Jan 2026
11:31 AM )
Noida International Airport: ज्यूरिख के नेट-जीरो कॉन्सेप्ट से देश का सबसे ग्रीन एयरपोर्ट बनेगा जेवर हवाई अड्डा

Jewar International Airport: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) न सिर्फ हवाई कनेक्टिविटी का बड़ा केंद्र बनने जा रहा है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी नए मानक स्थापित करेगा. 

CM योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जेवर एयरपोर्ट को भारत का पहला IGBC ग्रीन कैंपस प्रमाणित एयरपोर्ट बनने का गौरव हासिल हुआ है जो कि बड़ी उपलब्धि है. यह एयरपोर्ट ज्यूरिख एयरपोर्ट ग्रुप के सहयोग से विकसित किए गए नेट-जीरो कॉन्सेप्ट पर आधारित है. 

स्टैंडर्ड और फास्ट चार्जिंग की सुविधा

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के एसीईओ शैलेन्द्र कुमार भाटिया ने बताया, राज्य सरकार के निर्देशों के तहत एयरपोर्ट का टर्मिनल भवन इस तरह डिजाइन किया गया है कि ऊर्जा, पानी और कचरे की खपत न्यूनतम हो.एयरपोर्ट पार्किंग के 20 प्रतिशत हिस्से में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए स्टैंडर्ड और फास्ट चार्जिंग सुविधा उपलब्ध कराई गई है. एयरसाइड संचालन के लिए उपयोग होने वाले सभी वाहन 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक होंगे और इनके चार्जिंग प्वाइंट्स कई जगहों पर लगाए जाएंगे. 

82.94 एकड़ में फैला सोलर फार्म

योगी सरकार के ग्रीन एनर्जी विजन के अनुरूप एयरपोर्ट परिसर में 82.94 एकड़ में फैला सोलर फार्म विकसित किया जा रहा है. जिसकी क्षमता 51,966 मेगावाट-घंटा होगी. इससे एयरपोर्ट को बड़े पैमाने पर नवीकरणीय ऊर्जा मिलेगी. साथ ही दो स्थानों पर बनाए जा रहे रेन वाटर हार्वेस्टिंग पौंड टिकाऊ जल स्रोत उपलब्ध कराएंगे. एयरपोर्ट में आरएनजी प्लांट लगाने की भी योजना है, जिससे एयरपोर्ट वाहन, डीजी सेट और अन्य प्रणालियां ग्रीन फ्यूल पर संचालित हो सकेंगी. वहीं एक व्यापक ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली कचरे के पृथक्करण, रीसाइक्लिंग और वैज्ञानिक उपचार को बढ़ावा देगी. 

एनवायरनमेंट मॉनिटरिंग प्लान भी तैयार

यह भी पढ़ें

पर्यावरण सुरक्षा के लिए एक एनवायरनमेंट मॉनिटरिंग प्लान भी तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से हर महीने हवा, पानी, मिट्टी, कचरा और सीवेज के मानकों की निगरानी की जाएगी. जेवर एयरपोर्ट शुरू होने के साथ ही न सिर्फ निवेश और रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा, बल्कि योगी सरकार के ग्रीन इन्फ्रास्ट्रक्चर और सतत विकास के संकल्प को भी नई उड़ान देगा. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें