पहले पति, फिर देवर और अंत में सास की हत्या... जमीन हड़पने के लिए झांसी की पूजा जाटव ने एक के बाद एक किए तीन मर्डर
पूजा ने अपने पति और ससुर को ग्वालियर बुलाने के लिए बर्थडे पार्टी का झांसा दिया. पीछे से घर में सास अकेली रह गई. तभी पूजा की बहन और उसका बॉयफ्रेंड झांसी पहुंचे और मिलकर सास की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी 8 लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए.
Follow Us:
झांसी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने पहले अपने पति की हत्या कराई, फिर देवर और अब सास की भी जान ले ली. इस पूरे केस में महिला की बहन और उसके बॉयफ्रेंड की भी संलिप्तता पाई गई है. पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में पूजा, उसकी बहन और बहन के बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है. एक अन्य आरोपी जितेंद्र की तलाश जारी है.
पति से शुरू हुआ खूनी सिलसिला
पूजा नाम की इस महिला ने सबसे पहले अपने पति की गोली चलवाकर हत्या करवाई. आरोप है कि पति की मौत के बाद वह अपने देवर कल्याण के साथ झांसी आ गई और कुछ समय तक उसके साथ 'लिव-इन-रिलेशन' में रही.
देवर की भी संदिग्ध मौत
कहा जा रहा है कि कुछ समय बाद जब पूजा को देवर से भी ऊब हो गई तो एक सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. पुलिस को शक है कि यह महज हादसा नहीं, बल्कि साजिश के तहत की गई हत्या थी और इस साजिश की सूत्रधार खुद पूजा ही थी.
जेठ से शादी और सास पर नजर
इसके बाद पूजा ने अपने जेठ संतोष से शादी कर ली और ससुराल में अधिकार जमाने लगी. उसका अगला निशाना बनी उसकी सास. पूजा अपने नाम जमीन का बंटवारा चाहती थी, लेकिन जब यह मुमकिन नहीं हुआ, तो उसने अपनी ही सास की हत्या की साजिश रच डाली.
बर्थडे बना बहाना, सास बनी शिकार
पूजा ने अपने पति और ससुर को ग्वालियर बुलाने के लिए बर्थडे पार्टी का झांसा दिया. पीछे से घर में सास अकेली रह गई. तभी पूजा की बहन और उसका बॉयफ्रेंड झांसी पहुंचे और मिलकर सास की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी 8 लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए.
पुलिस ने किए बड़े खुलासे
यह भी पढ़ें
पुलिस ने पूजा, उसकी बहन और बहन के बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इस केस में जितेंद्र नाम का एक और आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, "पूजा ने एक के बाद एक हत्या की और हर बार किसी न किसी से संबंध बनाकर अपने स्वार्थ पूरे किए. यह महिला अब तक तीन मौतों की साजिश रच चुकी है."
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें