नशे में धुत MNS नेता के बेटे ने कपड़े उतार दौड़ाई कार... महिला को दीं गालियां, संजय निरुपम ने राज ठाकरे को घेरा
नशे में धुत, अधनंगा, मराठी महिला से गाली गलौज, MNS नेता के बेटे की करतूत पर संजय निरुपम ने राज ठाकरे को घेर घेरा.

मुंबई: रियलिटी टीवी से चर्चित हुईं राखी सावंत की पूर्व मित्र और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर राजश्री मोरे ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि अंधेरी इलाके में एक युवक ने उनकी कार को टक्कर मार दी और बाद में खुद को मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) नेता का बेटा बताते हुए धमकाने की कोशिश की.
मनसे नेता के बेटे ने महिला के साथ की गाली गलौज
राजश्री के अनुसार, युवक नशे की हालत में था और उसने कपड़े नहीं पहन रखे थे, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. टक्कर के बाद जब उन्होंने विरोध किया, तो युवक ने अपने पिता को मनसे का उपाध्यक्ष बताते हुए धौंस दी.
यह भी पढ़ें
संजय निरुपम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया घटना का वीडियो
इस पूरी घटना का वीडियो शिवसेना नेता संजय निरुपम ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया. इसमें दावा किया गया है कि राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस के नेता के बेटे ने नशे में धुत होकर एक मराठी भाषी महिला के साथ गाली-गलौज की. संजय निरुपम द्वारा साझा किए गए वीडियो के अनुसार, एमएनएस नेता जावेद शेख के बेटे ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया.
शिवसेना नेता ने एक्स पोस्ट में कहा, "नशे में धुत, अधनंगा, एक मराठी भाषिक महिला के साथ गाली-गलौज करता हुआ मनसे का नेता पुत्र. ऊपर से अपने बाप के रसूख़ की धौंस दे रहा है. मराठी स्वाभिमान की रक्षा करने का दावा करने वालों का असली चेहरा देखिए. क्या इन्हीं मुसलमानों के दबाव में मनसेवाले हिंदुओं पर हमले कर रहे हैं?"
पुलिस ने आरोपी की पहचान राहिल जावेद शेख के रूप में की
हालांकि, मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान राहिल जावेद शेख के रूप में की है, जो मनसे नेता जावेद शेख का बेटा है. यह घटना अंधेरी के अंबोली पुलिस थाना क्षेत्र में हुई और एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
पुलिस ने बताया कि राहिल के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने, सार्वजनिक स्थान पर अनुचित व्यवहार करने, और महिला के साथ दुर्व्यवहार जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को पूछताछ के लिए तलब किया गया है.